राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Nautapa 2024: शनि की वक्री चाल से नौतपा का तपना तय ! आखिरी दो दिन तूफान-बारिश की संभावना, जानें क्या हैं नौतपा

Nautapa 2024: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। अब गर्मी के कारण राजस्थान के लोगों की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। क्योंकि नोतपा लगने वाला है। अभी गर्मी प्रचंड रूप दिखा रही है। मई माह के अंत...
04:09 PM May 17, 2024 IST | Prashant Dixit

Nautapa 2024: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। अब गर्मी के कारण राजस्थान के लोगों की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। क्योंकि नोतपा लगने वाला है। अभी गर्मी प्रचंड रूप दिखा रही है। मई माह के अंत 25 मई से नौतपा शुरू होगा। फिर 9 दिनों की अवधि के लिए सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी और ज्यादा कम हो जाएगी। इस दौरान गर्मी अपने प्रचंड रूप में होगी। इस वजह से सूर्य की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी।

25 मई से 9 दिन नौतपा रहेगा

ज्योतिष के मुताबिक सूर्य 25 मई को 3:15 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। फिर सूर्य 8 जून को 1:04 बजे तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगा। इन 15 दिनों के पहले 9 दिन 3 जून तक नौतपा रहेंगा। फिर 8 जून को सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। बता दे रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश के साथ ही नौतपा प्रारंभ हो जाएंगे। नौतपा तक को अधिक गर्मी का संकेत माना जाता है। ज्योतिष गणना के मुताबिक शनि की वक्री चाल के चलते नौतपा खूब तपेगा।

ग्रह एवं नक्षत्र की स्थिति अशुभ

हालांकि नौतपा के आखिरी दो दिनों के भीतर आंधी तूफान और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। नौतपा में तेज हवा के साथ तूफान और बारिश की संभावना रहती है। नौतपा के कारण संक्रमण और मृत्यु दर में कमी आएगी। इस दौरान संक्रमण का असर न्यूनतम होगा। खगोल विज्ञान के अनुसार धरती पर सूर्य की किरणें सीधे लंबी पड़ती है। धार्मिक मान्यता (Nautapa 2024) के अनुसार नौतपा के समय ग्रह एवं नक्षत्र की स्थिति अशुभ होती है।

जानें क्या हैं नौतपा

सूर्य का नौ दिनों तक सबसे अधिक ताप में होना नौतपा (Nautapa 2024) कहलाता है। इस दौरान गर्मी चरम पर रहेंगी। चंद्रदेव ही रोहिणी नक्षत्र के स्वामी है। जो शीतलता का कारक है। इस समय में सूर्य के प्रभाव में आ जाते हैं। झब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए जाते है। तो इन पंद्रह दिनों के पहले नौ दिन सबसे अधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा (Nautapa 2024) के नाम से भारत में कई जगह जाना जाता है।

यह भी पढ़े: राजस्थान के गंगानगर और बाड़मेर में तापमान 46 डिग्री पार, जानें प्रमुख शहरों का हाल

यह भी पढ़े: बाड़मेर से कच्छ तक बनेगा वाटर-वे, इस 490 किमी लंबे जल मार्ग पर चलेंगे कार्गो शिप

Tags :
NautapaNautapa 2024Nautapa PeriodNautapa StartNautapa Starts Daterajasthan Weather UpdateWeather Updateनौतपानौतपा 2024नौतपा आरंभनौतपा आरंभ तिथिनौतपा की अवधि
Next Article