राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

National Seminar In GTUT: नए शैक्षिक सत्र में दस राष्ट्रीय सेमिनार का मेजबान होगा गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय , एक अगस्त से आरंभ होगी नियमित कक्षाएं

National Seminar In GTUT: बांसवाड़ा। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (जीजीटीयू) शैक्षिक सत्र 2024-25 में आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर आधारित राष्ट्रीय सेमिनार के माध्यम से ज्ञान में अभिवृद्धि की कोशिश की जाएगी। इसके लिए पूरे सत्र में...
03:26 PM Jul 14, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

National Seminar In GTUT: बांसवाड़ा। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (जीजीटीयू) शैक्षिक सत्र 2024-25 में आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर आधारित राष्ट्रीय सेमिनार के माध्यम से ज्ञान में अभिवृद्धि की कोशिश की जाएगी। इसके लिए पूरे सत्र में दस राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय में आगामी एक अगस्त से नियमित कक्षाएं भी आरंभ हो जाएंगी। वहीं, वार्षिक गतिविधियों की कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है।

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय अकादमिक, शोध, सेमिनार, जॉब फेयर आदि के आयोजन करेगा। कुलपति प्रो. केशव सिंह ठाकुर ने बताया कि गतिविधि कैलेंडर संस्था की भावी योजनाओं का ब्लू प्रिंट एवं आईना है। इससे सभी शोधार्थी और विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में सत्र-पर्यन्त होने वाली गतिविधियों की समय पर जानकारी मिलेगी। (National Seminar In GTUT)

वर्ष भर होने वाली गतिविधियों से संबद्ध सभी राजकीय और निजी महाविद्यालयों, उच्च-शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। कुलपति ने सभी संबद्ध संस्थाओं से जुड़ने का आग्रह किया है। (National Seminar In GTUT)

ई-बुक्स की मिलेगी सुविधा

कुलपति के अनुसार विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में एक अगस्त से नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं आरंभ होगीं। उन्होंने कहा कि वे पहले तीन प्राथमिकताएं लेकर चल रहे हैं। इसमें पहली पीएम रूसा के तहत पांच विभाग स्वीकृत करने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करना है। (National Seminar In GTUT)

दूसरी जनजातीय संग्रहालय का अलग से भवन निर्माण है जो इस सत्र में बनने की उम्मीद है। तीसरी प्राथमिकता केंद्रीय पुस्तकालय की है। जिसमें ई-बुक्स की सुविधा भी होगा। इसके लिए कार्य आरंभ कर दिया है। आगामी चार-पांच माह में इसके परिणाम सामने दिखेंगे। (National Seminar In GTUT)

सत्र में यह होंगे प्रमुख आयोजन

कुलपति के अनुसार 5 अगस्त को लोकपाल से विद्यार्थियों का संवाद होगा। सितंबर में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी विषयक सेमिनार होगा। अक्टूबर में जूलोजी विषय, नवंबर में बॉटनी, केमिस्ट्री और इंजीनियरिंग, जनवरी में मैथ्स, फरवरी में ग्रीन टेक्नोलोजी, जनजाति विकास और राजनीति विज्ञान विषय तथा मार्च में समाज और साहित्य विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार होगा।

इसके अतिरिक्त सितंबर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय, नवम्बर में प्रश्न कैसे बनाएं विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला होगी? दिसंबर में राष्ट्रीय वेद सम्मेलन व दीक्षांत समारोह होगा। मई माह में जॉब फेयर होगा। साथ ही विश्वविद्यालय में विभिन्न दिवसों पर भी आयोजन होंगे। (National Seminar In GTUT)

यह भी पढ़ें: Bharatpur News: दुल्हन ने शादी के दिन कर दिया बड़ा कांड, दूल्हे और घर वालों को भी नहीं हो रहा यकीन

Tags :
Banswara newsEDUCATION NEWSGTUTGuru Govind Tribal UniversityLatest NewsNational Education PolicyNational SeminarNational Seminar In GTUTRajasthan NewsRajasthan Viral News
Next Article