राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में लंबी नहीं चलेगी भाजपा सरकार, कृषि मंत्री का पता नहीं चल रहा, सरकार पर बरसे सचिन पायलट

Sachin Pilot On Paper Leak : जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत की। इस दौरान...
08:17 PM Jul 25, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Sachin Pilot On Paper Leak : जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पेपर लीक, छात्रसंघ चुनाव सहित कई मुद्दों को लेकर अपनी राय जाहिर की।

'देश में परीक्षा पास कर नौकरी हासिल करना सबसे मुश्किल'

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि पेपर लीक पर मेरा जो स्टैंड था, उस पर मैं आज भी कायम हूं। परीक्षा में तैयारी कर नौकरी हासिल करना अब देश में सबसे ज्यादा मुश्किल हो गया है। NEET में धांधली का सरकार के पास कोई जवाब नहीं। जबकि सरकार इस बात को स्वीकार रही है कि कुछ जगह गड़बड़ हुई है। पायलट ने कहा कि पेपर लीक पर घडियाली आंसू से कुछ नहीं होगा।

'हवा, पानी, नौजवान खुद ढूंढ लेते हैं रास्ता'

सचिन पायलट ने कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए काह कि हवा, पानी और नौजवान अपना रास्ता खुद ढूंढ लेते हैं। बस आपकी काबिलियत और मेहनत में कमी नहीं होनी चाहिए। मगर पद मिलने के बाद सबको साथ लेकर चलना जरुरी है। पद मिलने पर लोगों के दिलों में जगह बनाना बड़ी बात है।

'राजस्थान में होने चाहिए छात्रसंघ चुनाव'

सचिन पायलट ने राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराने की भी पैरवी की। पायलट ने कहा कि राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ज्यादा लंबी नहीं चलेगी। 4 साल 4 महीने बाद राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनने जा रही है।(Sachin Pilot On Paper Leak)

किरोड़ीलाल मीना मान जाएंगे- पायलट

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार से कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना के इस्तीफे को लेकर भी चुटकी ली। पायलट ने कहा कि राजस्थान के कृषि मंत्री का पता नहीं चल रहा है कि वो सत्ता में हैं भी या नहीं। हालांकि मुझे लगता है कि अगर सरकार थोड़ा जोर लगाकर उन्हें मनाएगी तो डॉ. किरोड़ीलाल मान जाएंगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस MLA श्रवण कुमार की साधु-संतों पर टिप्पणी से बवाल! BJP का फूटा गुस्सा, सदन में उठी माफी की मांग

यह भी पढ़ें : 5 सीटों पर उपचुनाव या लोकसभा की हार का दर्द? आखिर सीपी जोशी क्यों छोड़ रहे हैं BJP अध्यक्ष की कुर्सी?

Tags :
Rajasthan NewsRajasthan Political NewsSachin PilotSachin Pilot On Paper Leakछात्र संघ चुनावजयपुर न्यूजपेपर लीकभजनलाल सरकारराजस्थान न्यूज़सचिन पायलट
Next Article