राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner News: जिनका कोई नहीं उनका नसीम, 12096 लावारिस लाशों का किया अंतिम संस्कार

Bikaner News : बीकानेर। जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो..अपने बंदों से कहां- कब वो जुदा है यारो। फिल्म लावारिस का यह गीत बीकानेर के नसीम ने सच साबित कर दिखाया है। नसीम अब तक 12096 ऐसी लाशों...
05:37 PM May 13, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Bikaner News : बीकानेर। जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो..अपने बंदों से कहां- कब वो जुदा है यारो। फिल्म लावारिस का यह गीत बीकानेर के नसीम ने सच साबित कर दिखाया है। नसीम अब तक 12096 ऐसी लाशों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं जिनका कोई वारिस नहीं था। नसीम ने यह नेक काम अकेले शुरू किया था। मगर फिर लोग मिलते गए और कारवां बढ़ता गया।

नसीम ने 24 साल पहले शुरु की नेक पहल

लावारिसों के वारिस बने नसीम का कहना है कि करीब 24 साल पहले वो रोजाना की तरह ऑफिस जा रहे थे। तभी एक परिचित ने उनको बताया कि एक मुस्लिम व्यक्ति का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। (Bikaner News) मगर वह शायद लावारिस है। इसलिए कोई उसका शव लेने नहीं आया है। ऐसे में उसे सुपुर्द-ए-खाक कैसे किया जाए ? इसके बाद नसीम ने अपने दोस्तों की मदद लेकर उस लावारिस को सुपुर्द-ए-खाक किया और यहीं से नसीम लावारिसों के वारिस बन गए।

यह भी पढ़ें : Shri Ganganagar News: दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर मां ने सिलाई कर बच्चों को बनाया अफसर, संघर्ष से भरी मां की कहानी
12 हजार लावारिस लाशों का किया अंतिम संस्कार

बीकानेर नगर निगम में कार्यरत नसीम ने इस नेक काम की शुरुआत भले ही अकेले की हो लेकिन अब इनके साथ 25 लोगों की टीम काम कर रहीं हैं। नसीम का कहना है कि उनकी संस्था खिदमतगार खादिम सोसायटी लावारिस मृतकों का अंतिम संस्कार उनकी धार्मिक परंपरा के अनुरूप ही करती है।

नसीम के मुताबिक वो अब तक 12096 लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं। (Bikaner News) अब पुलिस भी लावारिस लाश मिलने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए नसीम को कॉल करती है।

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar in Ajmer: अक्षय कुमार ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन...

नसीम की मदद के लिए बढ़ रहे हाथ

खिदमतगार खादिम सोसायटी की इस नेक पहल की खूब सराहना हो रही है। संस्था को लोगों से मदद भी मिलने लगी है। नसीम के मुताबिक एक शख्स कफन का कपड़ा निशुल्क देता है। (Bikaner News) वहीं, शव वाहन के लिए पेट्रोल, सर्विस और अन्य खर्चे भी लोगों की मदद से ही हो रहे हैं। यही वजह है कि कभी एक व्यक्ति से शुरू हुई इनकी संस्था के पास अब 2 एम्बुलेंस, 3 ऑक्सीजन मशीन, डी फ्रीज सहित सभी जरुरी सामान उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE: दोपहर 3 बजे तक 52 फीसदी वोटिंग, पश्चिम बंगाल में हो रही बंपर वोटिंग...

Tags :
Bikaner NewsLatest NewsRajasthan News
Next Article