राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: टोंक के समरावता थप्पड़ कांड में हाईकोर्ट में सुनवाई ! जेल से कब छूटेंगे नरेश ?

टोंक थप्पड़ कांड में जेल में बंद नरेश मीना के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अब अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी।
04:42 PM Feb 04, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Naresh Meena Slap Case Tonk: टोंक के समरावता गांव में विधानसभा उप चुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीना को लेकर बड़ा अपडेट है। (Naresh Meena Slap Case Tonk) समरावता थप्पड़ कांड को लेकर आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें सरकारी पक्ष की ओर से स्थानीय कोर्ट में अभी तक चालान पेश नहीं होने की जानकारी दी। इसके बाद सुनवाई 12 फरवरी तक टाल दी गई है।

नरेश मीना मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई

राजस्थान के टोंक के समरावता गांव में हुआ थप्पड़ कांड अब तक ठंडा नहीं पड़ा है। इस मामले में थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीना अब तक जेल में बंद हैं। उनकी ओर से जमानत के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिस पर आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस याचिका की सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष की ओर से पेश किए गए जवाब के बाद सुनवाई को टाल दिया गया है। अब राजस्थान हाईकोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 12 फरवरी को करेगा।

नरेश मीना को कब मिलेगी जमानत?

टोंक के समरावता थप्पड़ कांड में नरेश मीना को जमानत कब मिल पाएगी? वह जेल से कब बाहर आएंगे? यह कहा जाना फिलहाल मुश्किल है। क्योंकि राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष की ओर से कहा गया कि इस मामले में जांच पूरी कर 11 फ़रवरी को स्थानीय कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। सरकारी पक्ष की ओर से यह जानकारी दिए जाने के बाद हाईकोर्ट ने इस केस की सुनवाई टाल दी है, अब सुनवाई के लिए 12 फ़रवरी की तारीख दी गई है। यानी फिलहाल 12 फरवरी तक नरेश मीना को जेल में ही रहना होगा।

कब हुआ था समरावता थप्पड कांड?

टोंक के समरावता गांव में विधानसभा उप चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया था। नरेश मीना का आरोप था कि SDM ग्रामीणों के मतदान का बहिष्कार करने के बाद उनसे जबरन वोटिंग करवा रहे थे। थप्पड़ कांड के बाद पुलिस नरेश को गिरफ्तार करने गांव पहुंची तो वहां जमकर उपद्रव हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने नरेश मीना को पकड़ लिया, जो फिलहाल जेल में हैं। इस मामले में नरेश मीना की ओर से हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर कर रखी है।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान के धर्मांतरण बिल पर बड़ा अपडेट ! डिप्टी CM दीया कुमारी ने दिए क्या संकेत ?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आप भी बनवा लें यह ID ! कभी अफसरों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, घर बैठे मिलेगा लाभ

Tags :
naresh meena controversynaresh meena deoli uniaraNaresh Meena Slap Case Tonknaresh meena thappad kandrajasthan highcourtRajasthan NewsTonk newsटोंक न्यूजनरेश मीना को कब मिलेगी जमानतनरेश मीना थप्पड़ कांड़नरेश मीना देवली उनियाराराजस्थान न्यूज़राजस्थान हाईकोर्ट
Next Article