• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: टोंक थप्पड कांड में नरेश मीना के खिलाफ हाईकोर्ट में पेश हुआ चालान, अब आगे क्या ?

टोंक थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीना के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है, अब आगे क्या होगा? जानें
featured-img

Naresh Meena Slap Case Tonk: राजस्थान के टोंक के समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड को लेकर बड़ी खबर है। (Naresh Meena Slap Case Tonk) टोंक की नगर फोर्ट पुलिस ने नरेश मीना के खिलाफ आज हाईकोर्ट में चालान पेश कर दिया है। नरेश मीना के लिए यह राहत की खबर मानी जा सकती है। क्योंकि चालान पेश नहीं होने की वजह से ही हाईकोर्ट में उनकी जमानत पर पिछली सुनवाई टल गई थी।

नरेश मीना के खिलाफ चालान पेश

टोंक के समरावता गांव में थप्पड़ कांड में फंसे नरेश मीना के खिलाफ पुलिस ने चालान पेश कर दिया है। अभी तक इस मामले में चालान पेश नहीं हो सका था, जिसकी वजह से नरेश मीना अभी तक जेल में ही बंद हैं। मगर आज मंगलवार को टोंक की नगर फोर्ट पुलिस की ओर से समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड और उपद्रव के इस मामले में नरेश मीना के खिलाफ हाईकोर्ट में चालान पेश कर दिया है।

थप्पड़ कांड मामले में अब आगे क्या?

नरेश मीना के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में चालान पेश होने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि आगे क्या होगा? तो एडवोकेट लाखन सिंह मीणा का कहना है कि थप्पड़ कांड और उपद्रव मामले में नरेश मीना के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें नरेश मीना की जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, 4 फरवरी को इस पर सुनवाई होनी थी, मगर चालान पेश नहीं होने की वजह से सुनवाई टल गई। अब पुलिस ने चालान पेश कर दिया है, तो इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट कल ही जमानत पर सुनवाई करेगा।

क्या है समरावता थप्पड़ कांड ?

राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान टोंक के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद जब नरेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गांव पहुंची तो गांव में उपद्रव हो गया। इस मामले में नरेश मीना अभी भी जेल में बंद हैं, नरेश मीना की ओर से पिछले दिनों हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई।

क्यों टल गई पिछली सुनवाई ?

नरेश की जमानत पर सुनवाई के दौरान सरकारी वकील की ओर से बताया गया कि अभी कोर्ट में चालान पेश नहीं हुआ है, 11 फरवरी तक चालान पेश कर दिया जाएगा। इसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई टाल दी, अब हाईकोर्ट इस मामले में 12 फरवरी यानी कल सुनवाई करेगा।जांच पूरी कर 11 फ़रवरी को स्थानीय कोर्ट में चालान पेश कर दिया जाएगा। यह सुनने के बाद न्यायाधीश ने इस केस में सुनवाई के लिए 12 फ़रवरी की तारीख दी है। उसके बाद नगरफोर्ट थाना पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच पूरी कर आज हाईकोर्ट में चालान पेश कर दिया है।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर का इनपुट)

यह भी पढ़ें: Barmer: बाड़मेर पुलिस ने जब्त की 3 करोड़ की काली कमाई...24 घंटे में ही चल बसा हिस्ट्रीशीटर ! कैसे हुई मौत ?

यह भी पढ़ें: "एक यूथ लीडर को तानाशाही से जेल में डाला..." टोंक जेल पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा, बोले- नरेश मीणा से मिलने नहीं दिया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो