Tonk: टोंक थप्पड़ कांड में नरेश मीना को राहत नहीं ! अदालत में आज क्या हुआ?
Naresh Meena Slap Case Tonk: राजस्थान के बहुचर्चित टोंक थप्पड़ कांड में नरेश मीना को राहत नहीं मिल पाई। (Naresh Meena Slap Case Tonk) नरेश मीना की जमानत याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, मगर सुनवाई टल गई। जिसकी वजह से नरेश मीना को फिर झटका लगा है। अब इस मामले में अदालत एक सप्ताह बाद सुनवाई करेगी। तब तक थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीना को जेल में ही रहना होगा।
नरेश मीना को अदालत से फिर झटका
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक के समरावता गांव में SDM को थप्पड़ मारने का मामला आया था, इस मामले में उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीना पिछले करीब तीन महीने से जेल में बंद हैं। सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, मगर यह सुनवाई फिर से टल गई। जिसकी वजह से अब अदालत इस मामले में एक सप्ताह बाद सुनवाई करेगी। तब तक नरेश मीना को जेल में ही रहना होगा।
चार बार टल चुकी जमानत पर सुनवाई
हाईकोर्ट में नरेश मीणा की जमानत के लिए पैरवी कर रहे एडवोकेट डॉक्टर महेश शर्मा, एडवोकेट लाखन सिंह मीणा ने बताया कि 13 जनवरी को SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में हाईकोर्ट में नरेश मीणा की जमानत याचिका लगाई थी। उस पर सुनवाई के लिए चार बार तारीख मिल चुकी है, मगर सुनवाई का नंबर नहीं आ पा रहा। अब फिर इस केस में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, मगर सुनवाई का नंबर नहीं आया। अब एक सप्ताह बाद सुनवाई होगी।
कब हुआ था टोंक समरावता थप्पड़ कांड?
राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान 13 नवंबर को टोंक के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश ने SDM को थप्पड़ मार दिया था। नरेश का आरोप था कि वोटिंग के बहिष्कार करने के बाद भी SDM ग्रामीणों से जबरदस्ती वोट डलवा रहे थे। इसके बाद समरावता गांव में जमकर उपद्रव हुआ। इस मामले में पुलिस ने नरेश मीना सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। नरेश मीना पिछले करीब तीन महीने से इस मामले में जेल में बंद हैं। उनकी ओर से अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की हुई है, जिस पर अब एक सप्ताह बाद सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें: Ajmer: MRI मशीन के पास जाते ही पेट में होती थी हलचल...अब खुला 16 साल पुराना राज?
यह भी पढ़ें: गांव का अनपढ़ ‘शिक्षा मसीहा’! मादु रेबारी ने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए दिया 7 लाख
.