राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: थप्पड़ कांड फिर गरमाया ! समरावता उपद्रव की जांच करने पहुंचे DC, ग्रामीण बोले- प्रशासन पर भरोसा नहीं

टोंक के समरावता थप्पड़ कांड-उपद्रव की जांच के लिए DC पहुंचे, मगर ग्रामीणों ने प्रशासनिक जांच पर असंतोष जता दिया।
03:24 PM Jan 31, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Naresh Meena Slap Case Tonk: टोंक के समरावता गांव में विधानसभा उप चुनाव के दौरान हुआ थप्पड़ कांड फिर सुर्खियों में है,(Naresh Meena Slap Case Tonk) ताजा मामला समरावता में हुए उपद्रव की जांच से जुड़ा है। आज संभागीय आयुक्त इस मामले में ग्रामीणों का पक्ष जानने पहुंचे थे। मगर ग्रामीणों ने प्रशासनिक जांच पर असंतोष जता दिया। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें प्रशासनिक जांच पर भरोसा नहीं है।

समरावता उपद्रव की जांच करने पहुंचे DC

राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान टोंक के समरावता गांव में हुआ थप्पड़ कांड फिर गरमाता दिख रहा है। समरावता गांव में हुए उपद्रव की जांच के लिए सरकार ने संभागीय आयुक्त को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। आज संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा ग्रामीणों का पक्ष सुनने के लिए उनियारा पहुंचे। उन्होंने उनियारा SDM कार्यालय में जनसुनवाई शुरु की। मगर इस जनसुनवाई महज सात-आठ ग्रामीण ही पहुंचे और उन्होंने भी प्रशासनिक जांच पर असंतोष जता दिया।

'प्रशासन से भरोसा उठा, न्यायिक जांच कराएं'

समरावता मामले में ग्रामीणों का पक्ष जानने आए संभागीय आयुक्त को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें ग्रामीणों की ओर से बताया गया कि हमारा पुलिस-प्रशासन से विश्वास उठ गया है, अब हमें इस मामले में प्रशासनिक जांच पर भरोसा नहीं है। इसलिए समरावता उपद्रव की न्यायिक जांच करवाई जाए। इस दौरान ADM रामरतन सौकरिया और SDM शत्रुघ्न गुर्जर भी मौजूद रहे। मगर, ग्रामीणों के प्रशासनिक जांच पर असंतोष जताने के बाद अब थप्पड़ कांड और उपद्रव का यह मामला फिर गरमाता दिख रहा है।

टोंक के समरावता में कब हुआ थप्पड़ कांड?

टोंक के समरावता गांव में विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ लगा दिया था। नरेश मीना ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर रखा है, मगर SDM ग्रामीणों से जबरन वोट डलवा रहे हैं। थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीना की गिरफ्तारी के दौरान समरावता में उपद्रव हो गया। जिसमें आगजनी-तोड़फोड़ भी हुई। इस मामले में नरेश मीना अब जेल में बंद हैं, वहीं समरावता में उपद्रव की जांच के लिए सरकार प्रशासनिक जांच करवा रही है। मगर ग्रामीण इससे असंतुष्ट हैं और न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Bundi: जंगल में वर्चस्व की जंग....रामगढ़ टाइगर रिजर्व में क्यों हुआ दो बाघों में झगड़ा ? बाघ RVTR-4 की मौत

यह भी पढ़ें: नीमकाथाना की गूंज विधानसभा से कोर्ट तक... कांग्रेस ने सरकार को घेरा, मोदी बोले..."हम झुकेंगे नहीं"!

Tags :
naresh meena controversynaresh meena deoli uniaraNaresh Meena Slap Case TonkRajasthan NewsSamravata ProtestTonk newsटोंक न्यूजटोंक समरावता विवादनरेश मीना थप्पड़ कांड़राजस्थान न्यूज़
Next Article