राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: टोंक थप्पड़ कांड...नरेश मीना अभी जेल में ही रहेंगे ! टोंक अदालत ने खारिज की जमानत याचिका

टोंक थप्पड़ कांड में नरेश मीना की जमानत याचिका फिर खारिज हो गई। अब नरेश मीना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं।
11:46 AM Jan 07, 2025 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Naresh Meena Slap Case: टोंक थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीना की जमानत फिर खारिज हो गई। (Naresh Meena Slap Case) नरेश मीना पिछले 55 दिनों से जेल में बंद हैं और जमानत अर्जी खारिज होने से अभी कुछ दिन और उन्हें जेल में ही बिताने होंगे। इससे पहले दिसंबर में भी अदालत ने नरेश मीना की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अब फिर टोंक की अदालत से नरेश की जमानत याचिका खारिज हो गई।

नरेश की जमानत याचिका फिर नामंजूर

समरावता थप्पड़ कांड में नरेश मीणा सहित 18 आरोपियों की जमानत पर कल सोमवार को सुनवाई हुई। देर शाम को जिला न्यायाधीश ने इस पर फैसला सुनाते हुए नरेश मीणा सहित 18 लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी। जिला न्यायालय के लोक अभियोजक राजेश कुमार गुर्जर ने बताया कि समरावता मामले में नरेश मीणा सहित 19 लोगों ने जमानत की अर्जी लगाई थी। इनमें से 18 की जमानत याचिका मंजूर कर ली गई है। जबकि नरेश मीणा को मुख्य आरोपी मानते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी।

क्यों खारिज हुई जमानत अर्जी ?

समरावता थप्पड़ कांड और इसके बाद हुए उपद्रव के मामले में चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। नरेश मीना पर इससे पहले भी 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रिमिनल केस पेंडेसी की वजह से नरेश मीना की जमानत याचिका खारिज हुई है। हालांकि अदालत ने समरावता मामले में मुख्य भूमिका की वजह से नरेश की जमानत याचिका नामंजूर की है। अब नरेश मीना की ओर से हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की जा सकती है।

तीन बार टली जमानत पर सुनवाई

टोंक थप्पड़ कांड में नरेश मीना 55 दिनों से जेल में बंद हैं। नरेश ने पहले उनियारा ADJ कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई। इसके खारिज होने पर दिसंबर 2024 में जिला न्यायालय में जमानत याचिका लगाई। जिसकी सुनवाई 18 दिसंबर को होनी थी। मगर नरेश मीणा के वकीलों के समय मांगने की वजह से सुनवाई दो बार टल गई। तीसरी बार 4 जनवरी को अवकाश होने से सुनवाई टली। इसके बाद आज मामले में सुनवाई हुई और अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी।

कब हुआ था टोंक थप्पड़ कांड?

राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान 13 नवंबर को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया था। नरेश ने SDM पर ग्रामीणों के मतदान का बहिष्कार करने के बावजूद जबरन वोट डलवाने का आरोप लगाया। इसके बाद जब नरेश मीना की गिरफ्तारी हुई, तो समरावता में उपद्रव हो गया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में नरेश सहित 60 लोगों को पकड़ा था।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: ठंड से ठिठुरा राजस्थान...आज कई जिलों में शीतलहर, स्कूलों की छुट्टी, जानें आपके जिले का हाल

यह भी पढ़ें: Rajasthan: अजमेर शरीफ दरगाह में उर्स...पाकिस्तान से आए जायरीन, दोनों देशों में अमन-भाईचारे की मांगी दुआ

Tags :
naresh meena controversynaresh meena deoli uniaranaresh meena latest newsNaresh Meena SDM Slapping TonkNaresh Meena slap caseRajasthan NewsTonk newsटोंक न्यूजनरेश मीना की जमानत खारिजनरेश मीना थप्पड़ कांड़ टोंकराजस्थान न्यूज़समरावता थप्पड़ कांड
Next Article