• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: टोंक थप्पड़ कांड फिर गरमाया...प्रहलाद गुंजल ने 25 फरवरी को लेकर दी क्या चेतावनी?

टोंक के नरेश मीना थप्पड़ कांड फिर गरमा रहा है। प्रहलाद गुंजल ने 25 को विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है।
featured-img

Naresh Meena Slap Case Tonk: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक के समरावता गांव में हुआ थप्पड कांड फिर गरमाता दिख रहा है। (Naresh Meena Slap Case Tonk) कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने आज इस मामले में प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि समरावता में उस दिन 10 करोड़ की प्रोपर्टी का नुकसान हुआ। हम सरकार की दमनकारी नीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 25 फरवरी को इस मामले में महापंचायत से भी ज्यादा लोग जुटेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे।

'समरावता में हुआ 10 करोड़ का नुकसान'

टोंक के समरावता गांव में विधानसभा उप चुनाव के दौरान हुआ थप्पड़ कांड फिर गरमा रहा है। अब इस मामले को कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल हवा देते दिख रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने इस मामले में प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि उस दिन समरावता गांव में प्रशासन ने फिरंगी मानसिकता के साथ काम किया। गांव में करीब 10 करोड़ की प्रोपर्टी का नुकसान हुआ। आमजन पर इस तरह के अत्याचार अंग्रेजों के जमाने में होते थे। प्रहलाद गुंजल ने कहा कि हम सरकार की दमनकारी नीतियों के आगे झुकेंगे नहीं।

25 फरवरी को विधानसभा का घेराव

कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि इस मामले में अब इंसाफ के लिए जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा। प्रहलाद गुंजल ने कहा कि 25 फरवरी को इस मामले में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। जिसमें नगर फोर्ट में हुई महापंचायत से भी चार गुना ज्यादा भीड़ इकट्ठा होगी। इससे पहले प्रहलाद गुंजल ने नरेश मीना समर्थकों से भी बात की। प्रहलाद गुंजल के इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि यह मामला अब फिर गरमा सकता है।

टोंक में कब हुआ था थप्पड़ कांड?

राजस्थान के टोंक के समरावता गांव में यह थप्पड़ कांड विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान हुआ था। यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ मार दिया था। नरेश का आरोप था कि ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर रखा था, मगर SDM जबरन वोट डलवा रहे थे। इस घटना के बाद नरेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गांव पहुंची तो जमकर बवाल हो गया। हालांकि बाद में नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया गया। जो अभी जेल में हैं। ग्रामीण इस मामले में न्यायिक जांच के साथ गांव में हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कौन हैं पल्लवी और अंजू कुमारी...? CM भजनलाल ने शेयर की इनकी सफलता की कहानी

यह भी पढ़ें: चारभुजानाथ मंदिर में वसुंधरा... 20 साल पहले भी यहीं से मिली थी सफलता, अब क्या नया प्लान?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो