राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: जेल में अकेले रह गए नरेश मीणा, समरावता प्रकरण में 18 आरोपी और जेल से रिहा, डीजे से हुआ स्वागत

टोंक थप्पड़ कांड में 18 और लोगों को जमानत मिल गई। इसके बाद इस मामले में अब अकेले नरेश मीना जेल में बंद हैं।
02:12 PM Jan 08, 2025 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Naresh Meena Slap Case Tonk: देशभर में सुर्खियों में रहे टोंक थप्पड़ कांड में गिरफ्तार आरोपियों की रिहाई के बाद अब जिला कारागृह में सिर्फ निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ही बाकी रहे हैं। (Naresh Meena Slap Case Tonk) नरेश की जमानत खारिज होने के कारण फिलहाल वह जेल में हैं। वहीं जिन लोगों को सोमवार को जमानत मिली, उनका गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।

समरावता कांड में 18 और रिहा

टोंक में विधानसभा उप चुनाव के दौरान समरावता गांव में हुए उपद्रव के मामले में गिरफ्तार 18 और आरोपियों को जमानत मिल गई। डीजे कोर्ट से सोमवार शाम को जमानत मिलने पर मंगलवार को इनको रिहा कर दिया गया। जैसे ही जमातन पर रिहा हुए युवा गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका डीजे बजाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सभी का मुंह मीठा कराया गया। इस मामले में अब तक 61 लोगों को जमानत पर रिहा किया जा चुका है।

अब जेल में अकेला नरेश मीना

समरावता थप्पड़ कांड और उपद्रव मामले में अब सिर्फ नरेश मीना ही जिला कारागृह में बंद है। सोमवार को 18 और आरोपियों को जमानत पर रिहा किए जाने के बाद अब नरेश मीना और एक और शख्स ही जेल में बंद है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार ने नरेश मीना को जल्द रिहा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

रिहा हुए 18 लोगों का गांव में स्वागत

समरावता उपद्रव मामले में गिरफ्तार 18 आरोपी रिहा होने के बाद आज गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने डीजे बजाकर खुशी जाहिर की। जमानत पर रिहा हुए सभी लोगों को माला पहनाई गई, केक काटा गया। वहीं मुंह मीठाकर ग्रामीणों ने जमानत मिलने पर खुशी जताई। इस दौरान भगत सिंह जिंदाबाद...नरेश मीना और प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद के नारे भी लगते दिखाई दिए।

कब हुआ था समरावता थप्पड़ कांड?

टोंक के देवली उनियारा में विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद जब नरेश को गिरफ्तार किया गया तो गांव में उपद्रव हो गया। इसके बाद पुलिस ने नरेश सहित कई लोगों की गिरफ्तारी की। अब नरेश मीना सहित दो लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा गेट पर रिश्वत लेते पकड़ा गया अफसर, क्या छुपा था उसके पास? पूरी कहानी सामने आई!

यह भी पढ़ें: Kota: देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल... 180Kmph की स्पीड...गिलास से पानी की बूंद तक नहीं गिरी

Tags :
naresh meena controversynaresh meena deoli uniaranaresh meena latest newsNaresh Meena Slap Case TonkRajasthan NewsTonk newsटोंक न्यूजनरेश मीना थप्पड़ कांड़नरेश मीना देवली उनियारा टोंकनरेश मीना समरावताराजस्थान न्यूज़
Next Article