राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: 'पापा का एनकाउंटर कराना चाहती थी सरकार...' टोंक थप्पड़ कांड में वायरल वीडियो में क्या ?

टोंक के नरेश मीना थप्पड़ कांड़ पर एक वायरल वीडियो के बाद फिर चर्चा छिड़ गई है, किसका है वायरल वीडियो जानें
04:39 PM Jan 23, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
टोंक के नरेश मीना थप्पड़ कांड़ पर एक वायरल वीडियो के बाद फिर चर्चा छिड़ गई है, किसका है वायरल वीडियो जानें
featuredImage featuredImage

Naresh Meena Slap Case: राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान हुआ टोंक थप्पड़ कांड एक बार फिर चर्चा में है। (Naresh Meena Slap Case) अब इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुा है, जो थप्पड़ कांड के मुख्य आरोपी नरेश मीना के बेटे का बताया जा रहा है। इस वीडियो में थप्पड़ कांड को लेकर पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए गए हैं। जिसके बाद इस मुद्दे पर फिर चर्चा होने लगी है।

फिर क्यों टोंक थप्पड़ कांड़ की चर्चा?

टोंक के समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड और हिंसा-उपद्रव मामला फिर सुर्खियों में है। अब इस मामले में बीते ढाई महीने से टोंक जेल में बंद नरेश मीणा के बेटे का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें नरेश मीना का बेटा कुछ ऐसा बयान देता दिखा, जिससे अब इस मामले में फिर से बहस छिड़ गई है। यह वायरल वीडियो टोंक के ही किसी गांव का बताया जा रहा है। जिसमें थप्पड़ कांड के आरोप में पिछले ढाई महीने से जेल में बंद नरेश मीना का बेटा साजिश के आरोप लगा रहा है।

'मेरे पापा के एनकाउंटर की साजिश थी'

नरेश मीणा का बेटा अनिरुद्ध राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के मतदान वाले दिन समरावता में हुई पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते दिखा। उसने कहा कि राजस्थान की सरकार उस दिन रात को मेरे पापा का एनकाउंटर करवाने वाली थी। सरकार और समाज के बड़े नेता चाहते हैं कि मेरे पापा जेल में ही रहें। लेकिन, मुझे और मेरे परिवार को आपसे उम्मीद है आप इस संकट में हमारे साथ रहेंगे। ये सरकार तो मेरे पापा को जेल में ही रखना चाहती है।

वायरल वीडियो से चर्चा में आया मामला

अनिरुद्ध ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो में एक पुलिसकर्मी ने यह बात कही। उस दिन मेरे पापा को लोग वहां से नहीं निकालते तो उन्हें मार देते, यह कहते हुए नरेश मीणा का बेटा अनिरुद्र मंच पर भावुक हो गया। इसके बाद समाज के लोगों ने उसे भरोसा दिलाया कि नरेश को न्याय दिलाने के लिए सब लोग साथ हैं। बहरहाल, मामला भले ही फिलहाल विचाराधीन हो, मगर इस वीडियो के बाद एक बार फिर यह थप्पड़ कांड लोगों की चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान का सरपंच दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह का विशिष्ट अतिथि ! किस काम का इनाम ?

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया ने महाकुंभ को गौण किया, विधायक प्रतापपुरी ने किया जोरदार विरोध- जानिए पूरी बात!

Tags :
naresh meena controversyNaresh Meena slap caseNaresh Meena Slap Case Tonknaresh meena thappad kandRajasthan NewsTonk newsTonk News Rajasthanनरेश मीना टोंकनरेश मीना थप्पड़ कांड़राजस्थान न्यूज़समरावता थप्पड़ कांड