Tonk: 'मुझसे जेल में मिलने ना आएं...अच्छा नहीं लगता' थप्पड़ कांड वाले नरेश मीना क्या बोले?
Naresh Meena Slap Case: राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान टोंक में SDM को थप्पड़ लगाने वाले नेताजी फिर चर्चा में हैं। (Naresh Meena Slap Case) इस बार उनकी चर्चा एक खास संदेश को लेकर है, जो हाल ही उनकी सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस संदेश में नरेश मीना ने अपने समर्थकों को जेल में मिलने ना आने की अपील की है।
'जेल में मिलने ना आएं...अच्छा नहीं लगता'
टोंक के समरावता गांव में SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीना फिर चर्चा में आ गए हैं। नरेश मीना थप्पड कांड को लेकर अभी जेल में बंद हैं, इस बीच उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एक संदेश पोस्ट हुआ है। जिसमें नरेश मीना अपने समर्थकों से अपील करते दिखे। फेसबुक पोस्ट में नरेश मीना की ओर से अपील की गई है कि मुझसे जेल में आकर मिलने की कोशिश ना करें। जेल में सबको मिलने की इजाजत नहीं मिलती और आपका निराश होकर लौटना मुझे अच्छा नहीं लगता।
प्रहलाद गुंजल को लेकर क्या संदेश?
नरेश मीना की इस फेसबुक पोस्ट में समर्थकों के लिए लिखा गया है कि आप निराश ना हों, पूरी एकजुटता से क्षेत्र में काम करें। इसके साथ ही नरेश मीना कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल का समर्थन भी करते दिखे। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 25 फरवरी की रणनीति को लेकर कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल को समर्थन दें। आप जितना मजबूती से काम करेंगे जेल में मैं भी मजबूती से खड़ा रहूंगा।
कब हुआ था टोंक में थप्पड़ कांड?
राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान टोंक के समरावता गांव में वोटिंग की बात को लेकर SDM और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि नरेश मीना ने SDM को थप्पड मार दिया। इसके बाद गांव में जमकर उपद्रव हुआ। काफी हंगामे के बाद पुलिस ने नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया। जो अभी जेल में बंद हैं। अब जेल में बंद नरेश मीना का सोशल मीडिया पर पोस्ट आया है, तो फिर उनकी चर्चा चल पड़ी है।
(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Bundi: बूंदी पुलिस का कमाल...! 65 तोला सोना हुआ था चोरी पुलिस ने बरामद किया 82 तोला?
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ‘दिया तले अंधेरा’, CM भजनलाल के बयान से सामने आई सच्चाई, जानें क्या बोले
.