• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Naresh Meena: 'पुलिस ने जमकर बर्बरता की, मिर्ची बम मारे...' नरेश बोले- पूरे कांड की कलेक्टर जिम्मेदार

SDM को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस हिरासत से छुड़ाए गए नरेश आज समरावता पहुंचे, मामले में सफाई दी।
featured-img

Naresh Meena SDM Slapping Tonk: राजस्थान के टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कल उप चुनाव की वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने से शुरु हुआ विवाद अब तक जारी है। (Naresh Meena SDM Slapping Tonk) थप्पड़ कांड के बाद पुलिस ने नरेश मीना को हिरासत में लिया था, मगर उनके समर्थक नरेश को पुलिस हिरासत से छुड़ा ले गए थे। इसके बाद आज नरेश मीना समरावता गांव में नजर आए। उन्होंने कहा कि ना डरे थे और ना डरेंगे।

थप्पड़ कांड के बाद से जारी है बवाल

राजस्थान के टोंक की देवली-उनियारा सीट पर भी कल उप चुनाव के लिए मतदान हुआ था। मगर वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद यहां बवाल हो गया। पुलिस ने नरेश मीना को SDM को थप्पड़ मारने के मामले में हिरासत में लिया तो समर्थकों ने पुलिस वाहनों पर पथराव कर दिया और नरेश मीना को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए। इसके बाद समरावता गांव में पुलिस ने दबिश दी, तो यहां भी जमकर बवाल हुआ। जिसकी वजह से रात को इंटरनेट बंद करना पड़ा, पुलिस को आंसू गैस छोड़कर भीड़ खदेड़नी पड़ी।

समरावता में क्या बोले नरेश मीना?

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को बीती रात समर्थकों ने पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया था। आज निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना समरावता गांव में नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे ना डरे थे और ना डरेंगे। नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ मारने के आरोप पर कहा कि वह अधिकारी फर्जी मतदान करवा रहा था। जब ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे थे तो अधिकारी को फर्जी वोटिंग कराने की क्या जरुरत थी? अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी सस्पेंड करने की धमकी दी। वह अधिकारी बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें:Tonk: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ क्यों मारा ? मतदान के बहिष्कार से थप्पड़ तक कैसे पहुंची बात 

यह भी पढ़ें: कभी पुलिस से हाथापाई, कभी SDM से गुंडागर्दी, कौन है देवली-उनियारा से चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो