राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Naresh Meena: थप्पड़ कांड में नरेश मीना को 14 दिन की जेल ! सुरक्षा कारणों के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई पेशी

टोंक थप्पड़ कांड में नरेश मीना को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। VC के जरिए कोर्ट में पेशी करवाई गई।
05:15 PM Nov 15, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Naresh Meena News: राजस्थान के टोंक के देवली-उनियारा में विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड पर सियासत जारी है। (Naresh Meena News) इस बीच समरावता गांव में थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीना की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेशी हुई। जिसके बाद निवाई की अदालत ने नरेश मीना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

नरेश मीना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान समरावता में SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीना को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें पीपलू थाने के लॉकअप में रखा गया। आज लॉकअप में बंद नरेश की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल रही। इस बीच नरेश मीना को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट के सामने पेश किया गया। जिसके बाद निवाई की कैंप कोर्ट ने नरेश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सुरक्षा कारणों के चलते VC से करवाई पेशी

नरेश मीणा को अदालत में फिजिकली पेश किया जाना था। मगर सुरक्षा कारणों के चलते पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेशी करवाई। इस दौरान नरेश मीना के वकील सीताराम शर्मा ने कहा कि नरेश मीनाा को 14 दिन की न्याय हिरासत में भेजा गया है। इसके बाद वह जमानत के लिए अपील करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट में नरेश मीणा की सुरक्षा को लेकर भी अपनी बात रखी है और पुलिस पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए।

नरेश मीना ने SDM को जड़ा था थप्पड़

नरेश मीना देवली-उनियारा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी उप चुनाव लड़े थे। वोटिंग के दिन उन्होंने SDM पर फर्जी वोटिंग करवाने के आरोप लगाते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद टोंक में जमकर बवाल हुआ। कल पुलिस ने समरावता गांव से नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आज उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें: "ये नागरिकों पर सरकार का अटैक है..." पायलट बोले- समरावता के पीड़ितों को मिले मुआवजा

यह भी पढ़ें: Naresh Meena: "जो नरेश मीणा ने किया, वो प्री-प्लॉन था..." टोंक DM बोलीं- हिंसा में शामिल अधिकतर बाहरी लोग

Tags :
naresh meena controversyNaresh Meena Newsnaresh meena sdm thappad kandnaresh meena sdm videonaresh meena slap sdmRajasthan Newsटोंक न्यूजनरेश मीना को 14 दिन जेलनरेश मीना थप्पड़ कांड़नरेश मीना देवली उनियारानरेश मीना न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article