• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Naresh Meena: थप्पड़ कांड़ के बाद जेल में गुजरी नरेश मीणा की रात, जमीन पर सोए नजर आए...

थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीना को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद पीपलू थाने में रखा, लॉकअप में बंद नरेश आज कोर्ट में पेश होगा।
featured-img

Naresh Meena News: राजस्थान के टोंक की देवली- उनियारा विधानसभा सीट पर उप चुनाव की वोटिंग के दौरान थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीना को कल गिरफ्तार कर लिया गया। (Naresh Meena News) इसके बाद नरेश को पीपलू थाने ले जाया गया। नरेश की बीती रात पीपलू थाने के लॉकअप में ही गुजरी। अब आज नरेश को कोर्ट में पेश किया जाएगा, उसे अदालत तक ले जाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

पीपलू थाने के लॉकअप में गुजरी रात

टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीना को कल गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नरेश मीना के समर्थकों के उग्र प्रदर्शन के बीच ही पुलिस नरेश को गिरफ्तार कर टोंक के पीपलू थाने लेकर पहुंची। नरेश मीना की रात पीपलू थाने के लॉकअप में गुजरी। वो सलाखों के पीछे नींद लेता नजर आया। अब आज शुक्रवार को नरेश मीना को पुलिस अदालत में पेश करेगी। इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

वोटिंग के दौरान SDM को जड़ा था थप्पड़

देवली-उनियारा में बुधवार को उप चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने नरेश को हिरासत में लिया तो समर्थकों ने बवाल मचा दिया। नरेश को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया गया। इसके बाद पुलिस ने नरेश की तलाश में गांव में दबिश दी, तो वहां भी आगजनी-पथराव के साथ जमकर बवाल हुआ। हालांकि गुरुवार सुबह जैसे ही नरेश समरावता गांव पहुंचे, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

क्यों हुआ था नरेश और SDM में विवाद?

थप्पड़ कांड की शुरुआत निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना और SDM अमित चौधरी के बीच कहासुनी से हुई थी। नरेश मीना का कहना है कि समरावता गांव को नगर फोर्ट तहसील में शिफ्ट कर दिया गया है। ग्रामीण उसे उनियारा में ही रखने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि नगर तहसील की गांव से दूरी ज्यादा है। इस मांग के पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने उप चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था। मगर अधिकारी लोगों को मतदान करवाने के लिए धमका रहे थे। इसी वजह से SDM से उनकी बहस हुई और नरेश ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: 'पुलिस के डर से समरावता गांव के 60 युवक लापता' कांग्रेस विधायक चेतन पटेल का बयान

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'सरकार का इकबाल खत्म होता है, तब लोग कानून हाथ में लेते हैं' थप्पड़ कांड पर बोले अशोक गहलोत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो