• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'SDM ने माना कलेक्टर के आदेश पर डलवाए वोट, मतदान स्वैच्छिक फिर क्यों डाला दवाब ? थप्पड़ कांड पर नरेश मीना का बयान

थप्पड़ कांड को लेकर नरेश मीना ने कहा कि SDM ने माना है कि कलेक्टर के कहने पर मतदान कराया, जबकि वोटिंग स्वैच्छिक होती है।
featured-img

Naresh Meena News: राजस्थान में टोंक के देवली- उनियारा विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान थप्पड़ कांड से उपजा विवाद लगातार बढ़ रहा है। (Naresh Meena News)अब इस मामले में नरेश मीना ने एक बार फिर SDM अमित चौधरी पर सवाल उठाए हैं, नरेश का कहना है कि SDM ने मीडिया से बातचीत में स्वीकारा है कि उन्होंने कलेक्टर के आदेश पर तीन लोगों से मतदान करवाया था। जबकि मतदान स्वैच्छिक होता है।

'कलेक्टर के आदेश पर SDM ने डलवाए वोट'

टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड में नया मोड आ गया है। इस मामले में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एक बार फिर SDM पर सवाल उठाए हैं। नरेश मीना का कहना है कि SDM ने मीडिया से बातचीत में यह माना है कि समरावता गांव में मतदान के बहिष्कार की वजह से एक भी वोट कास्ट नहीं हुआ था। इसके बाद कलेक्टर ने उन्हें समरावता गांव में वोट कास्ट करवाने का आदेश दिया। इन सरकारी आदेशों की पालना में ही SDM समरावता गांव पहुंचे और तीन लोगों से मतदान करवाया।

मतदान स्वैच्छिक फिर क्यों डाला गया दवाब ?

नरेश मीना का कहना है कि SDM ने मीडिया से इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने जिला कलेक्टर के कहने पर मतदान बहिष्कार का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए समरावता पोलिंग बूथ पर तीन कर्मचारियों से मतदान करवाया था। जबकि मतदान स्वैच्छिक होता है। फिर SDM ने क्यों दवाब से मतदान करवाकर हालात खराब करने की शुरुआत की। गौरतलब है कि किसी पोलिंग बूथ पर एक भी वोट कास्ट हो जाता है, तो फिर उसे 100 प्रतिशत बायकॉट नहीं माना जाता।

थप्पड़ कांड के बाद लॉकअप में बंद हैं नरेश मीना

नरेश मीना ने थप्पड़ कांड के बाद भी SDM पर फर्जी मतदान करवाने के आरोप लगाए थे। नरेश ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने तहसील विवाद के चलते मतदान का बहिष्कार किया था। मगर अधिकारी दवाब डालकर मतदान करवा रहे थे। जब इसका विरोध किया तो SDM से बहस हुई और इसके बाद थप्पड़ कांड हो गया। इस थप्पड़ कांड के बाद आगजनी- पथराव के साथ जमकर बवाल हुआ। इसके बाद गुरुवार को नरेश मीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जो अब पीपलू थाने के लॉकअप में बंद हैं।

यह भी पढ़ें: समरावता में क्यों हुआ बवाल ? एक साल पुराना विवाद, मतदान का बहिष्कार और फिर थप्पड़ कांड, जानें पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: Rajasthan: थप्पड़ कांड के बाद एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट की मांग, RAS एसोसिएशन ने CM से की मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो