• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Naresh Meena: नरेश ने जेल में खाई कढ़ी-रोटी, शांत बैठा रहा...पुलिस ने कोतवाली लाकर की एक घंटे पूछताछ

टोंक थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीना से शनिवार को पुलिस ने एक घंटे पूछताछ की, उसे कड़ी सुरक्षा में जेल से लाया गया।
featured-img

Naresh Meena News: टोंक के समरावता गांव में थप्पड़ कांड और उसके बाद हुए उपद्रव के मुख्य आरोपी देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को पुलिस पूछताछ के लिए शहर कोतवाली लाया गया। (Naresh Meena News) इस दौरान थाने के बाहर और अंदर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। नरेश को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाने के बाद पुलिस ने कोतवाली में नरेश से करीब एक घंटे पूछताछ की। अभी भी नरेश कोतवाली में ही मौजूद है।

नरेश से टोंक कोतवाली में पूछताछ

टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उप चुनाव की वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने के आरोप नरेश मीना को निवाई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत दी है। इस बीच शनिवार को उनियारा पुलिस कारागृह पहुंची और कड़ी सुरक्षा में जांच अधिकारी की मौजूदगी में नरेश को अन्य मामले में प्रोडक्शन वारंट पर कोतवाली लेकर आई। शाम को पुलिस जाब्ते के बीच पुलिसकर्मी बस से उसे कोतवाली थाना लेकर पहुंचे। जहां करीब एक घण्टे तक उससे पूछताछ की गई। नरेश के खिलाफ थप्पड़ कांड में 4 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

नरेश ने जेल में खाई कढ़ी-रोटी

थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीना का जिला कारागार में शुक्रवार को पहला दिन था। आम बंदियों की तरह जेल में नरेश को भी कढ़ी-रोटी दी गई। नरेश ने भी कोई विशेष डिमांड नहीं की। इसके अलावा समरावता में तैश में आकर एसडीएम को थप्पड मारने और कई घण्टे तक चले धरने में उग्र दिखने वाले नरेश जेल में बिल्कुल शांत दिखे। वह जेल की मिली बैरक में शांत बैठे रहे।

जेल में क्षमता से ज्यादा बंदी

नरेश मीणा और उसके समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद जेल में बंदियों की संख्या क्षमता से ज्यादा हो गई है। 420 बंदियों की क्षमता वाले जिला कारागार में अभी 475 बंदी हैं। इनमें नरेश को आम बंदियों के साथ अलग बैरक में रखा गया है। जबकि अन्य 52 बंदियों को अलग बैरक में शिफ्ट किया गया है। नरेश की बैरक के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम हैं, यहां 8 की जगह 11 सुरक्षा गार्ड की डयूटी लगाई गई। सआदत अस्पताल के 4 डॉक्टर्स की टीम नरेश का हर 12 घंटे बाद मेडिकल चेकअप कर रही है।

नरेश से नहीं मिल पाए वकील और परिजन

जिला कारागार में नरेश से मुलाकात करने पहुंचे वकीलों की टीम और परिजनों की नरेश से मुलाकात नहीं हो पाई। जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने बताया कि मुलाकात का दिन नहीं होने से किसी को नहीं मिलने दिया गया। गौरतलब है कि देवली-उनियारा के समरावता गांव में विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद यहां जमकर बवाल हुआ। अगले दिन पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार किया, जिसे अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत दी है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 4 बहुचर्चित थप्पड़कांड, किसी ने खत्म कर दी विधायक की राजनीति...तो कोई लग गया बर्फ में!

यह भी पढ़ें:Naresh Meena: अब नरेश मीणा की रिहाई की उठी मांग, बूंदी से लेकर कोटा में सड़कों पर उतरे समर्थक -

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो