Kota: कोटा में 3 किलोमीटर लंबा आक्रोश मार्च ! थप्पड़ कांड में टोंक कलेक्टर-SDM के सस्पेंशन की मांग
Naresh Meena News Kota: राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान टोंक के समरावता गांव का थप्पड़ कांड अब तक गरमा रहा है। (Naresh Meena News Kota) अब इस मामले में कोटा में सर्वसमाज की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया। करीब 3 किलोमीटर के इस आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। नरेश मीना समर्थकों ने नरेश मीना की रिहाई के साथ टोंक कलेक्टर, SDM और SP को निलंबित करने की मांग की।
थप्पड़ कांड में कलेक्टर के निलंबन की मांग
टोंक समरावता गांव में विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड को लेकर कोटा में आज सर्व समाज ने 3 किलोमीटर लंबा आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान अदालत चौराहे पर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। वहीं थप्पड़ कांड में टोंक कलेक्टर सौम्या झा, टोंक पुलिस अधीक्षक विजय सांगवान और SDMअमित चौधरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की मांग की गई।
अदालत चौराहे पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
कोटा दक्षिण नगर निगम के उप महापौर कांग्रेस नेता पवन मीणा के नेतृत्व में यह आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में नरेश मीणा के समर्थक शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में युवा अपने हाथों में सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ तख्तियां लेकर चलते हुए नजर आए। अदालत चौराहे पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नरेश मीना समर्थकों ने सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी।
समर्थकों ने की नरेश मीना की रिहाई की मांग
टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उप चुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ लगा दिया था। इसके बाद समरावता गांव में उग्र प्रदर्शन हुआ। जिसके बाद पुलिस ने नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया। अब नरेश मीना समर्थक इस मामले में नरेश मीना की रिहाई के साथ टोंक कलेक्टर, एसपी और SDM के निलंबन की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर कोटा में आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम रहे। छह थानों के प्रभारी दो डीएसपी, दो एडिशनल एसपी मोर्चा संभाले नजर आए।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में नेत्रहीन स्टूडेंट्स को मिलेगा ब्रेल लिपि वाला स्मार्ट फोन, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
यह भी पढ़ें: Tonk: थप्पड़ कांड का देवली-उनियारा उप चुनाव के नतीजों पर दिखेगा असर ? मतगणना से पहले छिड़ी चर्चा
.