राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पायलट का फैन, किरोड़ी बाबा का फॉलोअर....कौन है थप्पड़कांड वाले नरेश मीणा जिसने मचा दिया राजस्थान में बवाल

राजस्थान में SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीना कांग्रेस से दो बार बागी हो चुके हैं। पायलट और किरोड़ी के करीबी रहे हैं।
03:46 PM Nov 14, 2024 IST | Rajasthan First

Naresh Meena News: राजस्थान के टोंक की देवली-उनियारा सीट पर उप चुनाव की वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (Naresh Meena News) इस कांड के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में नरेश मीना  की चर्चा हो रही है। नरेश मीना कांग्रेस के बागी नेता हैं और आंदोलनों में सक्रिय रहने की वजह से इन्हें कुछ समर्थक छोटा किरोड़ी भी कहते हैं।

कौन हैं नरेश मीना, जिनकी हर तरफ चर्चा 

राजस्थान के टोंक की देवली-उनियारा में उप चुनाव की वोटिंग के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। यहां वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ लगा दिया था। इसके बाद से ही टोंक में बवाल मचा हुआ है, तो राजनीति के गलियारों में भी नरेश मीना के नाम की चर्चा हो रही है। नरेश मीना कांग्रेस के नेता हैं, उन्होंने इस बार देवली- उनियारा सीट से टिकट मांगा था, मगर कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया। जिसके बाद नरेश मीना ने कांग्रेस से बगावत कर दी और बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए।

कांग्रेस से दो बार कर चुके बगावत 

नरेश मीना ने विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस से बगावत पहली बार नहीं की है। इससे पहले नरेश मीना विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव में नरेश मीना ने बारां के छबड़ा से टिकट मांगा था, टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस से बगावत कर दी। उस वक्त भी नरेश मीना ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और 44 हजार वोट भी हासिल किए। इसके बाद नरेश मीना को फिर से कांग्रेस में शामिल कर लिया गया। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी नरेश मीना ने कांग्रेस से टिकट मांगा, मगर टिकट नहीं मिल पाया।

पायलट और किरोड़ी..दोनों के करीबी !

नरेश मीना को कांग्रेस नेता सचिन पायलट का करीबी माना जाता है। इसके अलावा नरेश डॉ. किरोड़ी लाल मीना के भी नजदीकी रहे हैं। कुछ समर्थक उन्हें छोटा किरोड़ी भी कहते हैं, इसकी वजह नरेश मीना की जन आंदोलनों में सक्रिय भूमिका है। नरेश मीना ने राजनीति में कदम 2003 में राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ महासचिव का चुनाव जीतकर रखा था। इस दौरान उनकी डॉ.किरोड़ी मीना से मुलाकात हुई और फिर दोनों की नजदीकी बढ़ गई। मीना समाज की रैली के दौरान भी नरेश मीना का नाम चर्चा में आया था। उस वक्त नरेश मीना ने अपने खून से डॉ.किरोड़ीलाल मीना का तिलक किया था।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'सरकार का इकबाल खत्म होता है, तब लोग कानून हाथ में लेते हैं' थप्पड़ कांड पर बोले अशोक गहलोत

यह भी पढ़ें: Naresh Meena: पुलिस अब खोलेगी नरेश मीणा की हिस्ट्रीशीट! पहले से दर्ज 23 मुकदमे...मारपीट, आगजनी से पुराना

Tags :
naresh meena controversyNaresh Meena NewsNaresh Meena SDM Slapping Tonknaresh meena sdm videonaresh meena thappad kandनरेश मीना थप्पड़ कांड़नरेश मीना देवली उनियारासमरावता में SDM को थप्पड़ मारने का विवाद
Next Article