• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: 'सरकार का इकबाल खत्म होता है, तब लोग कानून हाथ में लेते हैं' थप्पड़ कांड पर बोले अशोक गहलोत

नरेश मीना थप्पड़कांड पर पूर्व CM अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सरकार के इकबाल पर सवाल उठाए।
featured-img

Naresh Meena News: टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के SDM को थप्पड़ मारने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है। (Naresh Meena News) उन्होंने कहा कि जब लोगों में सरकार का इकबाल खत्म हो जाता है, तभी लोग कानून हाथ में लेते हैं। देवली-उनियारा में जो घटना हुई, यह मामूली घटना नहीं है।

'सरकार का इकबाल खत्म होता है, तब...'

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है। कानून-व्यवस्था ठप हो गई है। जब सरकार का इकबाल खत्म होता है तो लोगों में डर खत्म हो जाता है, तभी लोग कानून हाथ में लेते हैं।  गहलोत ने कहा कि देवली-उनियारा में जो भी घटना हुई? यह घटना मामूली नहीं। कोई व्यक्ति अधिकारी को थप्पड़ लगा दे ऐसी स्थिति बनी ही क्यों?

भाजपा भावनाओं का आदर नहीं करती- गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम सरकार से बार बार गुड गवर्नेंस पर ध्यान देने की बात कह रहे हैं। विपक्ष की सलाह सकारात्मक रुप से ली जानी चाहिए। जिससे जनता का भला हो सके। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार में दम है तो सुधार करके दिखाएं, यही डेमोक्रेसी है। मगर भाजपा की फितरत में नहीं है कि किसी की भावनाओं का आदर करें।

एक साल से रिव्यू मीटिंग के अलावा कुछ नहीं हुआ

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक साल से प्रदेश में कुछ भी नहीं हो रहा है। नए जिलों को लेकर बार बार कहते हैं कि जिले खत्म कर दिए जाएंगे। अगर सरकार को किसी मामले पर डाउट है तो तुरंत सरकार को फैसला लेना चाहिए। 6 महीने की रिव्यू कमेटी बना दी गई, मगर फैसला नहीं कर पा रहे हैं, सिर्फ रिव्यू मीटिंग की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:Naresh Meena: पुलिस अब खोलेगी नरेश मीणा की हिस्ट्रीशीट! पहले से दर्ज 23 मुकदमे...मारपीट, आगजनी से पुराना कनेक्शन  

यह भी पढ़ें:नरेश मीणा ने जहां किया थप्पड़ कांड वहां के DM, SP कौन हैं, जिन पर उठ रहे गंभीर सवाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो