• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Naresh Meena: टोंक थप्पड़ कांड...नरेश मीणा की रिहाई की मांग, दौसा-धौलपुर में जोरदार प्रदर्शन

थप्पड़ कांड में न्यायिक हिरासत में चल रहे नरेश मीना की रिहाई के लिए धौलपुर और दौसा जिलों में प्रदर्शन किया गया।
featured-img

Naresh Meena News: राजस्थान के टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव की वोटिंग  के दौरान हुआ थप्पड़ कांड अब तक गरमा रहा है। (Naresh Meena News) इस मामले में SDM को थप्पड़ लगाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसके बाद अब नरेश मीना के समर्थक उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। आज सोमवार को दौसा और धौलपुर में नरेश के समर्थकों ने प्रदर्शन किए।

दौसा : नरेश मीना समर्थकों का प्रदर्शन

टोंक के देवली उनियारा में विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान समरावता गांव में हुआ थप्पड़ कांड अब तक ठंडा नहीं पड़ा है। इस मामले में आज दौसा जिले में कई जगह प्रदर्शन किए गए। जिला मुख्यालय पर नरेश मीना समर्थक बड़ी संख्या में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद ज्ञापन सौंपकर नरेश मीना को जेल से रिहा करवाने की मांग की। समर्थकों ने कहा कि नरेश मीना की रिहाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

धौलपुर: बाड़ी-सरमथुरा में भी प्रदर्शन

राजस्थान के धौलपुर जिले में भी थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीना के समर्थन में प्रदर्शन देखने को मिला। धौलपुर  के अलावा बाडी और सरमथुरा में भी नरेश मीना समर्थकों ने प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय मीणा समाज महासभा के पदाधिकारियों ने बाड़ी और सरमथुरा उपखंड कार्यालय का घेराव कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसके जरिए नरेश मीना की रिहाई के साथ इस घटना में समरावता के ग्रामीणों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की गई।

ग्रामीणों के नुकसान की भरपाई की मांग

धौलपुर में प्रदर्शन के दौरान नरेश मीना समर्थकों ने कहा कि इस घटना में पुलिस-प्रशासन ने महिला-बच्चों के साथ मारपीट की। घरों में आग लगाई। निर्दोष ग्रामीणों पर मुकदमे किए गए हैं। इस मामले में एक तरफा कार्रवाई की गई। ऐसे में नरेश मीणा को रिहा करने के साथ मुकदमे हटाने की मांग पूरी की जाए। इसके साथ ही ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

यह भी पढ़ें: नरेश मीणा से थप्पड़ खाने वाले SDM अमित चौधरी के चर्चित किस्से, "जानें पूरी कहानी!"

यह भी पढ़ें: पुलिस बर्बरता से सहमा समरावता गांव! कोर्ट में पेश कैदियों की हालत देख परिजनों का फूटा गुस्सा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो