राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Naresh Meena: थप्पड़ कांड में जल्द मिलेगा इंसाफ ! डॉ. किरोड़ी मीना की गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढ़म से मुलाकात

टोंक थप्पड़ कांड को लेकर डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने गृह राज्यमंत्री से मुलाकात की। डॉ. किरोड़ी ने मीडिया से भी बात की।
03:09 PM Nov 19, 2024 IST | Rajasthan First

Naresh Meena Case: राजस्थान के टोंक के देवली- उनियारा में विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान हुआ थप्पड़ कांड अब तक गरमा रहा है। (Naresh Meena Case) अब इस मामले में भजनलाल सरकार में मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना की भी एंट्री हो गई है। डॉ. किरोड़ी लाल ने इस मामले में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस घटना में हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी।

गृह राज्यमंत्री से मिले डॉ. किरोड़ी मीना

राजस्थान के टोंक में विधानसभा उप चुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड की गूंज अब तक सुनाई दे रही है। कई जिलों में नरेश मीना समर्थक रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, तो कहीं समरावता के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की मांग की जा रही है। अब इस मामले में भजनलाल सरकार में मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना की भी एंट्री हो गई है। डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने थप्पड़ कांड मामले में गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढ़म से मुलाकात की है।

उनियारा में शामिल होगा समरावता !

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से मुलाकात के बाद नरेश मीना थप्पड़ कांड को लेकर डॉ किरोड़ी लाल मीना ने पत्रकारों से भी बात की। उन्होंने कहा कि इस मामले में 9 निर्दोष लोगों को छोड़ दिया गया है। इसके अलावा समरावता के ग्रामीणों की मांग थी कि उनके गांव को उनियारा में जोड़ा जाए। इस मांग के तहत समरावता सहित 8 गांवों को उनियारा में मिलाया जाएगा। इसके लिए कार्यवाही की जाएगी।

संभागीय आयुक्त करेंगे घटना की जांच

डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि नरेश मीना थप्पड़ कांड के बाद हुए उपद्रव के दौरान आगजनी-तोड़फोड़ से ग्रामीणों को नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भी भरपाई करवाई जाएगी। इसके लिए नुकसान का आंकलन करवाया जाएगा।  इसके साथ ही संभागीय आयुक्त से इस पूरे मामले की जांच भी करवाई जाएगी। जिससे लोगों को जल्द से जल्द इंसाफ मिल सके।

यह भी पढ़ें Rajasthan: राजस्थान में प्रदूषण रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ! अलवर-भरतपुर में 300 माइंस-इंडस्ट्रीज बंद

यह भी पढ़ें: बेनीवाल ने एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा का लिया पक्ष, "अगर मैं होता तो..."

Tags :
dr kirodi lal meena newsNaresh Meena Casenaresh meena deoli uniaranaresh meena sdm thappad kandNaresh Meena slap casenaresh meena slap sdmRajasthan NewsTonk newsडॉ किरोड़ी लाल मीनानरेश मीना थप्पडनरेश मीना निर्दलीय प्रत्याशी देवली-उनियारानरेश मीना न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article