Nagaur News: जमीन विवाद में भड़का रिटायर्ड फौजी! आधी रात में निकाली 12 बोर बंदूक...भाई-भाभी और भतीजी पर बरसाई गोलियां
Nagaur News: (मोहम्मद यूनुस) | नागौर जिला मुख्यालय के शारदापुरम इलाके में एक रिटायर्ड फौजी ने गुरुवार की रात जमकर उत्पात मचाया जहां प्लॉट विवाद में रिटायर्ड फौजी ने अपने छोटे भाई, दूसरे भाई की पत्नी और उसकी बेटी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके बाद तीनों घायल हो गए. वहीं घटना के बाद फौजी अपनी 12 बोर की बंदूक लेकर घर में काफी देर तक घूमता भी रहा. बताया जा रहा है कि घटना के साढ़े 4 घंटे बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो फौजी ने पुलिस की ओर भी फायरिंग की. इस पूरे घटनाक्रम में कुल 8 लोग घायल हुए हैं.
घटना को लेकर नागौर डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई ने जानकारी दी कि शारदापुरम में एक प्लॉट है जिसको लेकर इन भाइयों में विवाद चल रहा था और फौजी अक्सर भाइयों से गाली-गलौज करता था. दअसल रिटायर्ड फौजी 5 भाइयों में सबसे बड़ा है. इसी कड़ी में रिटायर्ड फौजी भंवर सिंह बिश्नोई ने गुरुवार देर रात 12 बोर बंदूक से पड़ोस में रहने वाले भाई के घर पर गोलियों की बौछार कर दी.
इस घटना में फौजी के छोटे भाई की पत्नी गोमती के गोली हाथ में लगी और गोमती को बचाने उसका देवर ओमप्रकाश आया तो उसके सिर में गोली लगी. वहीं एक छर्रा गोमती की बेटी ममता को भी लगा जिसके बाद तीनों लहूलुहान हो गए और उनका इलाज चल रहा है.
शराब के नशे में था फौजी
बताया जा रहा है कि भंवर सिंह शराब के नशे में था और वारदात को अंजाम देने के बाद वह बंदूक लेकर गली में टहलने लगा. वहीं गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में भी अफरातफरी मच गई. इस घटना के बाद देर रात लगभग 40 मिनट तक इलाके में दहशत का माहौल बना रहा. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो वह भागकर घर में छुप गया. नागौर डीएसपी रामप्रताप ने बताया वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने अपने घर में घुसकर खुद को अंदर बंद कर लिया था. वहीं अलसुबह करीब 4.30 बजे जब पुलिस अंदर घुसने की कोशिश करने लगी तो फौजी अचानक बंदूक लेकर बाहर आया और पुलिसकर्मियों पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली.
आरोपी रिटायर्ड फौजी को किया राउंड अप
वहीं पुलिस ने घटना में घायल में दंपति और युवती ममता को नागौर के जेएलएन जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद ओमप्रकाश और गोमती को जोधपुर रैफर कर दिया गया। 18 वर्षीय ममता का इलाज यहीं जारी है। इस बीच पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अनहोनी के डर से सख्ती नहीं की, आरोपी अपने घर में ही छिपा रहा। इसके बाद आज अलसुबह पुलिस ने पूरे दलबल के साथ आरोपी फौजी के घर पर दबिश दी तो उसने पुलिसकर्मियाें पर फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में हैड कांस्टेबल हनुमान राम (53), हैड कांस्टेबल मदन गोपाल (45), कांस्टेबल रिद्धकरण (36), कांस्टेबल सतीश (32) और होमगार्ड ओमप्रकाश (29) गोलियां व छर्रे लगने से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। नागौर एसपी नारायण टोगस ने बताया कि आरोपी रिटायर्ड फौजी को राउंड अप कर लिया गया है। आरोपी का अपने भाईयों से प्लॉट को लेकर कोई विवाद चल रहा था, रात को उसने शराब पीकर लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से फायरिंग कर दी। आरोपी के परिजनों की और से और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी जाएगी.