• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: 80 बीघा जमीन, 1.31 करोड़ कैश....ज्वैलरी-कार ! भांजी की शादी में 14 करोड़ का मायरा

नागौर में दो व्यापारी भाइयों ने बहन के बच्चों की शादी में 14 करोड़ का मायरा भरा, जिसकी अब पूरे राजस्थान में चर्चा है।
featured-img

Nagaur News Rajasthan: राजस्थान में बहन के घर शादी के वक्त भाई की ओर से मायरा भरने की परंपरा है। (Nagaur News Rajasthan) जिसमें भाई अपनी बहन को तरह- तरह के उपहार देता है। मगर नागौर में दो भाइयों ने बहन का ऐसा मायरा दिया कि अब गांव ही नहीं पूरे राजस्थान में इसकी चर्चा हो रही है। दोनों भाइयों ने बहन को मायरे में करीब 14 करोड़ की ज्वैलरी, कैश, कार और जमीन गिफ्ट की है।

शादी में 14 करोड़ का मायरा

राजस्थान में किसी शादी में अब तक का सबसे बड़ा मायरा भरा गया है। यह शादी नागौर जिले के शेखासनी गांव में हुई, जहां बेदावडी गांव के रामलाल और तुलछाराम भात भरने पहुंचे। दोनों ने बहन की बेटा-बेटी की शादी में करीब 14 करोड़ का मायरा भरा है, जिसकी चर्चा अब नागौर जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में हो रही है। क्योंकि इसे अब तक का सबसे महंगा और बड़ा मायरा बताया जा रहा है। दोनों भाई खेती के साथ अनाज खरीद-बिक्री का काम करते हैं।

ज्वैलरी, कार, जमीन..और क्या ?

बेदावड़ी गांव के व्यापारी भाई रामलाल-तुलछाराम फड़ौदा ने भांजे इन्द्रराज की शादी में शेखासनी निवासी बहन संतोष देवी को करीब 14 करोड़ रुपए का मायरा दिया। इनमें 10 करोड़ से ज्यादा कीमत की 80 बीघा खेती की जमीन, 6 प्लॉट, एक करोड़ 31 लाख रुपए नकद, एक करोड़ 51 लाख की ज्वैलरी, 15 लाख के कपड़े, 11 लाख के चांदी के जेवर, 13 लाख की कार और 7 लाख का ट्रैक्टर भी शामिल है। जिसके चलते यह अब तक का सबसे बड़ा मायरा बताया जा रहा है।

दो भाइयों के बीच इकलौती बेटी

मेड़ता क्षेत्र के बेदावड़ी गांव के रामलाल और तुलछाराम भाई हैं। इनमें तुलछाराम की कोई संतान नहीं है, रामलाल की एक बेटी संतोष है, जिसकी शादी शेखासनी गांव के राजूराम बेटा से हुई है। अब संतोष अपने दो बच्चों की शादी कर रही है, तो नाना बेटी के बच्चों की शादी का मायरा भरने शेखासनी गांव पहुंचे, यहां उन्होंने करीब 14 करोड़ का मायरा भरकर सभी लोगों को चौंका दिया।

यह भी पढ़ें: Sirohi: सिरोही में भीषण सड़क हादसा...ट्रोले में जा घुसी कार, 6 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: Kota: 'पापा...मैं आपके सपनों को पूरा नहीं कर सका' सुसाइड नोट लिख MBBS स्टूडेंट ने दे दी जान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो