• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"90% नंबर ले आओ एरोप्लेन में घुमाऊंगा..." प्रिंसिपल ने किया था छात्रों से वादा, रिजल्ट आने पर अब 2 छात्रों को करवाई यात्रा

Nagaur News: डीडवाना। कुचामन उपखंड के कुकुनवाली के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ गोविंद लाल मंडावरिया ने बोर्ड परीक्षाओं में 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली दो छात्राओं को अपने निजी खर्चे पर हवाई यात्रा कराई और...
featured-img

Nagaur News: डीडवाना। कुचामन उपखंड के कुकुनवाली के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ गोविंद लाल मंडावरिया ने बोर्ड परीक्षाओं में 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली दो छात्राओं को अपने निजी खर्चे पर हवाई यात्रा कराई और दिल्ली का भ्रमण कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पिछले साल ऐलान किया था कि विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को वे हवाई यात्रा कराएंगे और दिल्ली दर्शन कराएंगे। प्राधानाचार्य ने बताया कि उन्होंने पिछले साल स्कूल में विद्यार्थियों के हौसला अफजाई के लिए यह ऐलान किया था। बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय की छात्रा कविता तंवर ने 93 प्रतिशत और निहारिका खोरवाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कुचामन ब्लॉक की राजकीय विद्यालयों में कला संकाय में कविता कंवर दूसरे स्थान पर रही है।

छात्राओं ने बताया सफर को यादगार

हवाई यात्रा व दिल्ली दर्शन के लिए गई छात्रा कविता कंवर और निहारिका ने हवाई यात्रा के साथ दिल्ली दर्शन को यादगार बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिरला मंदिर, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, इंदिरा गांधी स्मृति संस्थान, आईटीडीसी, कुतुब मीनार, लोटस टेंपल, चरखा म्यूजियम, गुरुद्वारा बंगला साहिब और राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया। इसके अलावा ऐतिहासिक औऱ वैज्ञानिक स्थानों को भी देखा।

राष्ट्रीय विज्ञान का 3D शो था अच्छा

छात्राओं ने बताया कि सबसे ज्यादा रोमांचित करने वाला पर्यटक स्थल राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र का 3डी शो था। जो बालकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करता है। लोटस मंदिर में बात करते हुए छात्राओं ने कहा कि लोटस मंदिर की विशेषता है कि इसमें इटालियन और मकराना मार्बल को बिना किसी की सहायता से स्थापित किया गया है। कुतुब मीनार तत्कालीन वास्तुकला व स्थापत्य कला का जीता जागता उदाहरण है। वहीं इस दौरान दिल्ली मेट्रो रेलवे निगम की मेट्रो सेवा का भी आनंद लिया।

विद्यार्थियों में हुई प्रतिस्पर्धा

राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि भ्रमण से विद्यार्थियों में जिज्ञासा उत्पन्न होती है और देश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक धरोहरों का ज्ञान भी प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि हवाई यात्रा और दिल्ली दर्शन का ऐलान करने के बाद विद्यालय के विद्यार्थियों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने की होड़ मच गई। जिसका परिणाम सकारात्मक मिला और 41 में से 39 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए।

यह भी पढ़े- Pali News: अकाउंटेंट ने 3 करोड़ का किया गबन, साथियों के खाते में ट्रांसफर किए रुपए, 5 गिरफ्तार...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो