• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

नाबालिग छात्रा को प्रिंसिपल ने बेरहमी से मारा, हाथ और अंगूठे पर गहरे घाव, धमकी दी घर पर बताने पर!

डीडवाना कुचामन जिले के छोटू खाटू गांव में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर 8वीं क्लास की छात्रा को पीवीसी पाइप से पीटने का गंभीर आरोप लगा है...
featured-img

Nagaur News: डीडवाना कुचामन जिले के छोटू खाटू गांव में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर 8वीं क्लास की छात्रा को पीवीसी पाइप से पीटने का गंभीर आरोप लगा है। (Nagaur News)परिजनों का कहना है कि प्रिंसिपल की क्रूरता ने नाबालिग छात्रा के हाथ और अंगूठे में सूजन पैदा कर दी, जिससे वह बोर्ड परीक्षा देने में असमर्थ हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को हिला दिया और अब ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं।

 छात्रा को पीवीसी पाइप से पीटा

गुरुवार को जब 8वीं बोर्ड परीक्षा देने के लिए छात्रा निकिता स्कूल जा रही थी, तो वह जानती भी नहीं थी कि उस दिन उसे अपनी प्रिंसिपल के हाथों बर्बरता का सामना करना पड़ेगा। इंग्लिश क्लास के दौरान प्रिंसिपल चरणजीत सिंह ने नाबालिग छात्रा को पीवीसी पाइप से ताबड़तोड़ पीटा, जिससे छात्रा के हाथ और अंगूठे में गंभीर चोटें आईं।

मुझे धमकी दी गई कि अगर घर पर बताया...

घटना के बाद जब छात्रा घर लौटी, तो उसे बुखार आ गया और वह घबराई हुई थी। कुछ समय बाद उसने अपनी दादी के पास आकर रोते हुए पूरी घटना का खुलासा किया। उसके हाथ और अंगूठे में सूजन आ गई थी और उसने बताया कि उसे धमकी दी गई थी कि अगर उसने घर पर बताया तो वह फिर से पीटा जाएगा।

जब यह घटना पूरे गांव में फैल गई, तो ग्रामीण एकजुट हो गए और उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की बर्बरता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

 "मैंने बस डांटा, मारपीट जैसी कोई बात नहीं हुई"

स्कूल प्रिंसिपल चरणजीत सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि छात्रा बार-बार गलती कर रही थी, इसलिए उसने केवल उसे डांटा और फटकारा, लेकिन मारपीट जैसी कोई बात नहीं हुई। खुनखुना थाना अधिकारी देवीलाल बिश्नोई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही न्याय मिलेगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में क्रिकेट का खेल होगा नया, करोड़ों के निवेश से बनेंगे वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी, लोकल इकोनॉमी में आएगी हलचल!

यह भी पढ़ें: Bhilwara: भीलवाड़ा में ट्रक की टक्कर से टैंकर में लगी आग...जिंदा जला ट्रक ड्राइवर !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो