राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Nagaur News: हाइटेंशन तार से खेत की बाड़ में दौड़ा करंट, चपेट में आए मां..बेटा-बहू, तीनों की गई जान

Nagaur News: (युनूस खान) राजस्थान के नागौर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पशुओं के लिए चारा लेने जाते समय करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की जान चली गई. मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे...
02:51 PM Sep 04, 2024 IST | Rajasthan First

Nagaur News: (युनूस खान) राजस्थान के नागौर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पशुओं के लिए चारा लेने जाते समय करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की जान चली गई. मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मां, बेटा और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद ग्रामीण तीनों को लेकर कुचेरा अस्पताल पहुंचे. यह पूरा घटनाक्रम नागौर जिले के मूंडवा पंचायत समिति क्षेत्र के ईग्यार गांव का है जहां ये दर्दनाक हादसा हुआ है.

वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है. बता दें कि कुचेरा थाना क्षेत्र के ईग्यार गांव में हाइटेंशन तार टूट कर गिरने से खेत में करंट दौड़ने लगा जिसके बाद करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई. यह घटना बुधवार सवेरे हुई.

खेत की बाड़ में फैल गया करंट

घटना की जानकारी के मुताबिक ईग्यार गांव की रहने वाले कवंराई (50), हरेन्द्र (32) और सीमा (25) एक ही बाइक पर अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेतों की ओर जा रहे थे और इसी दौरान रास्ते में एक खेत पर लोहे की बाड़ लगी हुई थी जहां उस खेत के मालिक ने पशुओं को रोकने के लिए करंट का तार लगा रखा था. बता दें कि तीनों बाइक सवार इस तार की चपेट में आ गए जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इधर घटना की सूचना मिलते ही डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र चौधरी ने जानकारी दी कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण कुचेरा अस्पताल में पहुंचे और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई.

मंत्री-सांसद ने जताया शोक

वहीं इस हादसे पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने शोक-संवेदना जताते हुए कहा कि मेरे विधानसभा सभा क्षेत्र जायल के ग्राम ईग्यार में बिजली के करंट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का दुःखदायी समाचार मिला ऐसे में मैं संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार को संबल की ईश्वर से कामना करती हूं और जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देशित कर दिया गया है. हम पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी हादसे पर संवेदना जताई है.

 

Tags :
nagaur breaking newsnagaur electrocution deathnagaur hindi newsnagaur latest newsnagaur latest news in hindinagaur local newsNagaur Newsnagaur news in hindinagaur news latestnagaur news todaynagaur news updatenagaur rajasthan newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsनागौरनागौर की खबरेंनागौर न्यूजनागौर पुलिसनागौर समाचार
Next Article