Nagaur News: घर से खेलने निकले 4 बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत, देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन
Nagaur News: डीडवाना। कुचामन जिले के केराप गांव में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है। कल रविवार की छुट्टी के दौरान चारों बच्चे तालाब के पास खेलने गए थे। इस दौरान वे नहाने के लिए तालाब में उतर गए। लेकिन तैराना नहीं आने के कारण चारों बच्चे तालाब में डूब गए। पानी में डूबने से चारों बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
नागौर से बुलाई एसडीआरएफ की टीम
बता दें कि जैसे ही घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली तो मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद नागौर से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। एसडीआरएफ की टीम को रात करीब एक बजे दो बच्चे के शव को ढूंढने में सफलता मिली। तो वहीं इसके करीब दो घंटे बाद अन्य दो बच्चों के शव को भी एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढ लिया। जिन्हें डीडवाना के राजकीय बांगड जिला अस्पताल लाया गया।
तालाब में मिला चारों का शव
बता दें कि कल रविवार की छुट्टी होने के दौरान चारों बच्चे खेलने के लिए निकल गए। जब शाम तक चारों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता होने लगी। इसके बाद परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की। लेकिन बाद में जानकारी मिली की बच्चे तालाब किनारे खेलने गए थे। तब परिजनों ने वहां जाकर देखा तो बच्चों की चप्पल पड़ी थी। लेकिन बच्चे नजर नहीं आए। बाद में परिजनों ने सरपंच को इसकी सूचना दी। सरपंच ने कलेक्टर को मामले की सूचना दी। कलेक्टर ने एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ तहसीलदार और एएसपी हिमांशु शर्मा को मौके पर भेजा। देर रात दो बजे तक चले सर्च ऑपरेशन में चारों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला।
परिवार में मचा कोहराम
तालाब में चारों बच्चों के डूबने से मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया। चारों बच्चों की मौत की खबर से गांव में भी मातम छा गया। चारों बच्चों की शिनाख्त केराप गांव के भूपेश लुहार, शिवराज लुहार, साहिल मिरासी और विशाल जाट के रूप में हुई है। वहीं परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
यह भी पढे़- Alwar News: जोहड़ के पानी में डूबने से दो घरों के बुझे चिराग, 3 बच्चों की हुई मौत
.