राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: नागौर में भीषण सड़क हादसा...बस- कार पलटने से 7 लोगों की मौत

नागौर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन लॉ स्टूडेंट्स भी शामिल हैं।
10:48 AM Mar 11, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Nagaur Accident News: राजस्थान के नागौर जिले में दो सड़क हादसों में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। (Nagaur Accident News) एक हादसा बीकानेर रोड पर बाराणी के पास हुआ, जिसमें चार की मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा डेह के पास लाडनूं रोड पर हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

बस-कार पलटने से सात की मौत

नागौर जिले में सड़क हादसों ने सात लोगों की जान ले ली। पहला हादसा सोमवार रात करीब दो बजे बीकानेर रोड पर बाराणी के पास हुआ, जिसमें कार पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। इसके बाद दूसरा हादसा डेह के आगे लाडनूं रोड पर हुआ, जहां एक स्लीपर बस पलट गई। जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया गया।

अचानक पलट गई छात्रों की बस

नागौर में जिस हादसे में तीन छात्रों की मौत हुई, वह स्लीपर बस में सवार थे। डेह से आगे लालदास महाराज की धाम के पास मंगलवार सुबह अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बस पलटने से चीख पुकार मच गई। बस हादसे में मृतक छात्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं।

कलेक्टर, एसपी ने किया मौका मुआयना

नागौर में दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत की सूचना मिलने से प्रशासन में भी हडकंप मच गया। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिलवाया। इसके बाद घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल रैफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, एसपी नारायण टोगस, वृत्ताधिकारी राम प्रताप, उपखंड अधिकारी गोविन्द सिंह, तहसीलदार ने भी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: गोंडल के पूर्व MLA के बंगले में हुई थी मारपीट! अब लापता UPSC अभ्यर्थी का मिला शव, राजस्थान से गुजरात तक हड़कंप

यह भी पढ़ें: कोटा में भारत के चैंपियन बनने पर छात्रों का हुड़दंग, सड़कों पर मचा बवाल, पुलिस को भी आया पसीना!

Tags :
nagaur accident newsNagaur NewsNagaur News RajasthanRajasthan Newsनागौर न्यूज राजस्थाननागौर में कार पलटी चार की मौतनागौर में बस पलटी तीन की मौतनागौर हादसा
Next Article