• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"मेरे पति ने CM की जान बचाई...पर मुख्यमंत्री मिलने तक नहीं आए" ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने रखी ये डिमांड

ASI Surendra Singh: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के साथ हुए सड़क हादसे के बाद प्रदेश को कल एक दु:खद घटना का सामना करना पड़ा जहां राजधानी जयपुर में बुधवार दोपहर को NRI चौराहे के पास से गुजर रहे काफिले...
featured-img

ASI Surendra Singh: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के साथ हुए सड़क हादसे के बाद प्रदेश को कल एक दु:खद घटना का सामना करना पड़ा जहां राजधानी जयपुर में बुधवार दोपहर को NRI चौराहे के पास से गुजर रहे काफिले में एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार की जबरदस्त टक्कर हुई. इस दौरान वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने उस टैक्सी को रोकने की कोशिश की लेकिन वह कार ASI को जोरदार टक्कर मारते हुए सीएम के काफिले में जा घुसी.

इस हादसे में सुरेंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गए और देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं अब सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ रही है जहां सुरेंद्र सिंह के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. परिजनों की मांग है कि मृतक के बेटे को तहसीलदार की नौकरी देने और बेटी को टीचर की नौकरी दी जाए.

इधर सुरेंद्र सिंह के निधन के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई है. बता दें कि इस हादसे में 5 पुलिसकर्मी सहित 7 अन्य लोग घायल हुए थे जिनका अभी इलाज चल रहा है. वहीं हादसे के बाद पुलिस के जवानों को जिस अस्पताल में भर्ती किया गया था वहां सीएम खुद घायलों से मिलने भी गए थे.

परिजनों ने रखी सरकार के सामने कई मांग

बता दें कि सुरेंद्र सिंह के शव का बीती रात जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया जिसके बाद शव लेने से परिजनों से मना कर दिया. वहीं जयपुर स्थित चांदपोल पुलिस एचआईएस लाइन में एक श्रद्धांजलि सभा भी होनी थी लेकिन परिजनों के शव लेने से मना कर दिया जिसके बाद श्रद्धांजलि सभा स्थगित कर दी गई. जानकारी के मुताबिक अलवर में नीमराणा स्थित काठ का माजरा गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा जहां उन्हें राजकीय सम्मान दिया जाएगा.

दरअसल सीएम के काफिले की सुरक्षा में एएससआई सुरेंद्र सिंह तैनात थे और अचानक आई टैक्सी को रोकने की सुरेंद्र सिंह ने पूरी कोशिश की लेकिन टैक्सी ड्राइवर ने सुरेंद्र सिंह को रौंद दिया और काफिले में जा घुसा. जानकारी के मुताबिक सिंह के सिर पर गंभीर चोट के कारण उन्हें चार बार सीपीआर दिया गया लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके. इस हादसे के बाद सिंह के परिवार और उनके महकमे में मातम छा गया है. ASI सुरेंद्र सिंह मूलत: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के काठ का माजरा (नीमराना) के रहने वाले थे और वर्तमान में जयपुर के वैशाली नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे.

मुझे बोलने दीजिए...

वहीं मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने कहा कि मेरे साथ क्या हो रहा है, मुझे बोलने दीजिए, मुझे बताने दीजिए लेकिन यहां पुलिस के अधिकारी मुझे खींच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री को यहां होना चाहिए, हमारे परिवार को मुख्यमंत्री से बात करनी है उनको यहां आना चाहिए. इधर घटना को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने परिजनों को मौखिक आश्वासन देते हुए कहा कि उनके सभी मांगें मान ली जाएंगी.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो