Murder over dance dispute in Bundi निकासी की रस्म के दौरान जमकर हुई चाकूबाजी, दूल्हे के दोस्त की मौत
Murder over dance dispute in Bundi बूंदी (कोटा) । राजस्थान के कोटा शहर से सटे एक गांव में शादी समारोह से पहले की रस्म ‘निकासी’ के दौरान डांस करने को लेकर हुए विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई। इस चाकूबाजी में दूल्हे के दोस्त की मौत हो गई तो दूसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कोटा शहर से सटे बूंदी जिले के सींता गांव की है।
डीजे पर डांस करने के विवाद में भिड़े दोस्त
कोटा शहर के नजदीक बूंदी जिले के सींता गांव में खुशी का माहौल तब मातम में बदल गया जब दोस्त की निकासी की रस्म के दौरान रात 12 से 1 बजे के बीच डांस करने को लेकर दोस्तों में ही झगड़ा हो गया। इस झगड़े ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। दोस्तों के एक गुट ने दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वारदात में एक युवक के पेट में चाकू लगी जिससे उसकी मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दूल्हे की घोड़ी के पीछे हुई दोस्त की हत्या
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने बताया है कि सींता गांव के निवासी सचिन की शादी थी। सचिन ने अपनी शादी में कोटा से अपने 10-12 दोस्तों को बुलाया था। बुधवार को दूल्हे की निकासी के दौरान डीजे पर डांस करने के लिए स्थानीय युवकों और सचिन के दोस्तों में झगड़ा हो गया। हालांकि झगड़े के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी लेकिन बाद में एक पक्ष ने एक युवक को धोखे से घोड़ी के पीछे बुलाया और चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को कोटा एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। उधर दोस्त को बचाने के क्रम में दूसरा दोस्त भी घायल हो गया। घायल युवक का इलाज एमबीएस हॉस्पिटल में ही चल रहा है।
हत्या के आरोपी पर केस दर्ज
इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बूंदी जिला एएसपी उमा शर्मा ने बताया है कि सींता गांव के ही कुंभराज और कमल केवट हमले के आरोपी हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एएसपी ने बताया है कि मृतक युवक का नाम अमन सिंह राजपूत है जो कोटा शहर के कोटड़ी छावनी का निवासी था। घायल युवक का नाम गणेश उर्फ अरविंद है जो कोटा शहर के संजय नगर छत्रपुरा का निवासी है।
ये भी पढ़ें : Jodhpur News: मोक्ष के लिए 1100 से अधिक अस्थियों को हरिद्वार तक जाने वाली ट्रेन का इंतज़ार...
ये भी पढ़ें : Kota news : कार में दम घुटने से मासूम बच्ची की मौत, गफलत में रह गए मां- बाप
ये भी पढ़ें : Jhalawar News: गाँव के दबंगों ने रोकी दलित की निकासी, सुरक्षा में निकाली जाएगी बारात!
.