राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: मुकुंदरा आएगा बाघ परिवार...बाघ-बाघिन, शावक को शिफ्ट करने की NTCA ने दी सशर्त मंजूरी

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व बाघ परिवार के स्वागत की तैयारी कर रहा है। NTCA ने यहां बाघ लाने की सशर्त मंजूरी दी है।
01:31 PM Nov 05, 2024 IST | Arjun Arvind

Mukandra Tiger Reserve Kota: राजस्थान के कोटा में बने मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में नए बाघ-बाघिन और एक शावक को शिफ्ट किया जाएगा। (Mukandra Tiger Reserve Kota) नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन ऑथोरिटी (NTCA) से इसकी सशर्त स्वीकृति जारी की है। NTCA ने मुकंदरा में प्रे-बेस बढ़ाने की शर्त के साथ यह स्वीकृति दी है। ऐसे में प्रे बेस बढ़ने के बाद ही रिजर्व में बाघ-बाघिन की शिफ्टिंग की जाएगी।

मुकुंदरा में टाइगर शिफ्टिंग की सशर्त मंजूरी

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघ परिवार के स्वागत की तैयारी की जा रही हैं। इस टाइगर रिजर्व में पिछले डेढ़ साल से बाघ- बाघिन और शावक को शिफ्ट करने की मांग की जा रही है। मगर NTCA की स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी। जिसकी वजह से यहां टाइगर की शिफ्टिंग नहीं हो पा रही थी। अब NTCA ने मुकंदरा टाइगर रिजर्व में बाघ परिवार को शिफ्ट करने की सशर्त स्वीकृति दे दी है। शर्त यह है कि टाइगर की शिफ्टिंग से पहले यहां प्रे बेस बढ़ाना होगा।

'बाघ परिवार के आने से पहले बढ़ाएं प्रे बेस'

मुकंदरा टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक मुथु एस के मुताबिक मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघ- बाघिन की शिफ्टिंग के लिए कंडीशनल परमिशन मिली है। NTCA ने बाघ-बाघिन और शावक को मुकुंदरा में शिफ्ट करने से पहले यहां प्रे बेस बढ़ाने की शर्त लगाई है। इसलिए फिलहाल मुकुंदरा रिजर्व में प्रे बेस बढ़ाने की कवायद की जा रही है। जिससे बाघ परिवार की यहां जल्द से जल्द शिफ्टिंग हो सके और बाघ परिवार यहां आराम से रह सके।

बाघ-बाघिन के साथ शावक भी होगा शिफ्ट

मुकंदरा टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक मुथु एस का कहना है कि प्रे-बेस बढ़ाने के बाद यहां बाघ-बाघिन और शावक की शिफ्टिंग हो सकेगी। बाघ-बाघिन को स्टेट लेवल पर चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद मुकुंदरा रिजर्व में एनक्लोजर तैयार किया जाएगा। इसके बाद यहां बाघ-बाघिन के साथ अभेडा बायोलॉजिकल पार्क से एक शावक को भी लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Sirohi: माउंट आबू में गुजराती पर्यटकों से मारपीट...सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें: Bundi: बूंदी में चाकू से हमला कर युवक की हत्या...14 घंटे बाद भी पोस्टमार्टम पर नहीं बनी सहमति, हंगामा जारी

Tags :
Kota NewsMukandra Tiger Reserve KotaRajasthan Newsकोटा न्यूज़मुकुंदरा टाइगर रिजर्वराजस्थान न्यूज़
Next Article