Loksabha: संसद में उठा गुजरात में राजस्थानी छात्र की मौत का मामला, सांसद बोले- CBI जांच से ही मिलेगा न्याय
MP Ummedaram Beniwal Rajasthan: लोकसभा में आज बुधवार को गुजरात के गोंडल में राजस्थानी छात्र की मौत का मामला गूंजा। (MP Ummedaram Beniwal Rajasthan) बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने लोकसभा सदन में इस मामले की CBI से जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मामले में गोंडल के पूर्व और वर्तमान विधायक के पारिवारिक सदस्यों पर आरोप हैं। गुजरात पुलिस उनके दवाब में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही, ऐसे में केस की CBI जांच हो।
राजस्थानी छात्र की मौत की संसद में गूंज
गुजरात के गोंडल में राजस्थान के भीलवाड़ा के छात्र राजकुमार जाट की हत्या का मामला अब लोकसभा तक पहुंच गया। बाड़मेर- जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया और राजकुमार की मौत की CBI जांच करवाने की मांग की। सांसद ने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि राजकुमार जाट की गुजरात के राजकोट (गोंडल) में चार मार्च को हत्या हो गई। इस मामले में गोंडल के पूर्व और वर्तमान विधायक के पारिवारिक सदस्य पर आरोप हैं। पुलिस उनके दवाब में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही, ऐसे में मामले की CBI जांच करवाई जाए।
आज लोकसभा सदन में शून्यकाल के दौरान भीलवाड़ा निवासी राजकुमार जाट के गुजरात के गोंडल(राजकोट) में हुए हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झबरकिया गांव निवासी राजकुमार जाट की गुजरात के राजकोट (गोंडल) में 04 मार्च… pic.twitter.com/hMyW524q7Z— Ummeda Ram Beniwal (@UmmedaRamBaytu) March 19, 2025
'16 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR'
सांसद ने कहा कि पावभाजी व्यवसायी रतनलाल जाट का बेटा राजकुमार गोंडल में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था।जिसकी हत्या कर दी गई, मगर गुजरात पुलिस ने अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने और सबूत मिटाने का प्रयास किया है। इस घटना को सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। जबकि मृतक के शरीर पर 48 गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, पुलिस ने इस घटना के 16 दिन बाद भी अभी तक FIR दर्ज नहीं की है।
'सांसद ने की CBI जांच करवाने की मांग'
सांसद ने कहा कि गुजरात में हुई यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतक राजकुमार के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार गुजरात राज्य सरकार को निर्देशित करे। इसके अलावा इस गंभीर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंसा मंगवाकर सीबीआई जांच करवाई जाए। तभी पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल पाएगा और दोषियों को सजा मिल सकेगी।
4 मार्च को हुई थी छात्र की संदिग्ध मौत !
राजस्थान के भीलवाड़ा के जबरकिया के रतनलाल जाट पिछले 30 सालों से गुजरात के राजकोट के गोंडल में व्यवसाय करते हैं। उनका बेटा राजकुमार भी वहीं से UPSC की तैयारी कर रहा था। पिता का आरोप है कि चार मार्च को कुछ लोग बेटे को घर से अगवा कर ले गए, इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। राजकुमार के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका है। परिजन इस मामले में पूर्व और मौजूदा विधायक के परिजन पर आरोप लगा रहे हैं। मगर पुलिस एक्सीडेंट केस बता रही है, ऐसे में अब छात्र की संदिग्ध मौत की CBI जांच की मांग उठ रही है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 22 मार्च से चार दिन नहीं खुलेंगे बैंक...पहले ही निपटा लें काम ! क्या है वजह ?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: गुजरात में राजस्थानी छात्र की मौत से आक्रोश ! गोंडल के पूर्व विधायक के बेटे का क्यों फूंका पुतला ?
.