• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mount Abu News: माउंट आबू के आबादी क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट सीसीटीवी में कैद, स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर के पास दिखा

Mount Abu News: सिरोही। राजस्थान के माउंट आबू में शनिवार को एक पैंथर का मूवमेंट स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर के पास देखा गया। वहां प्रशिक्षण संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरा में 11 मई की मध्य रात्रि को दृश्य रिकॉर्ड हुआ...
featured-img

Mount Abu News: सिरोही। राजस्थान के माउंट आबू में शनिवार को एक पैंथर का मूवमेंट स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर के पास देखा गया। वहां प्रशिक्षण संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरा में 11 मई की मध्य रात्रि को दृश्य रिकॉर्ड हुआ है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक पैंथर घूमते हुए दिखाई दे रहा है। जिससे वहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।

सीसीटीवी फुटेज सामने आया

माउंट आबू में शनिवार को पैंथर देखा गया। यह मूवमेंट स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर के पास था। जहां प्रशिक्षण संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरा में 11 मई की रात को दृश्य रिकॉर्ड हुआ है। जिसका सीसीटीवी फुटेज (Mount Abu) सामने आया है। जिसमें एक पैंथर स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर के पास घूमते हुए दिखाई दे रहा है। वहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़े: अढ़ाई दिन का झोपड़ा पर अब राजस्थान विधानसभाध्यक्ष का बयान, चिश्ती को लगाई लताड़ !

वन विभाग जागरुक करता रहता

ऐसे में वन विभाग माउंट आबू आने वाले पर्यटकों को जागरुक (Mount Abu) करता रहता है। कि यदि आपके सामने वन्य जीव आए तो आप अपने आप को सुरक्षित करने के लिए मौके पर शांत खड़े रहे। उसके सामने अचानक ना जाए, अन्यथा यह वन्य जीव हमला कर सकते हैं। हम सभी को वन्य जीवों से कहीं ना कहीं जागरूक रहने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े: युवक के साथ मारपीट कर यूरिन पिलाया, वीभत्स घटना का वीडियो किया वायरल...

आबादी क्षेत्र में वन्य जीव की हलचल

सिरोही के माउंट आबू में वन्य जीव अभ्यारण्य में वन्य जीवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे कई बार वन्य जीव माउंट आबू के आबादी क्षेत्र में आ जाते है। जिस कारण वहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल रहता है। जिस कारण लोग शाम के समय से घर के बाहर नहीं आते है। वहां कई बार वन्य जीव लोगों और पर्यटकों पर हमला कर चुके है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो