Tuesday, April 1, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mother-Daughter Death Bhilwara: भीलवाड़ा में रेल ट्रैक पर मिली मां-बेटी की लाश, हादसा या आत्महत्या ? जांच जारी

Mother-Daughter Death Bhilwara: (प्रेम कुमार गढ़वाल) शहर से निकलने वाले रेल ट्रैक पर दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह दोनों मां- बेटी थीं, जो घर से सामान लेने निकली थीं। ऐसे में अब इनकी मौत पर सवाल उठ रहा...
featured-img

Mother-Daughter Death Bhilwara: (प्रेम कुमार गढ़वाल) शहर से निकलने वाले रेल ट्रैक पर दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह दोनों मां- बेटी थीं, जो घर से सामान लेने निकली थीं। ऐसे में अब इनकी मौत पर सवाल उठ रहा है कि मां- बेटी ने रेल ट्रैक के आगे कूदकर आत्महत्या की है(Mother-Daughter Death Bhilwara) या फिर यह एक हादसा है। फिलहाल भीलवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो पाएगा।

कोटा-चित्तौड़ रेल ट्रैक पर मिली मां- बेटी की लाश

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाने के दीवान रघुवीर का कहना है कि बीती देर रात श्यामपुरा क्षेत्र के सांवतजी का खेड़ा में कोटा-चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर दो शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मांडलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। जहां 36 साल की महिला और 10 साल की बच्ची के शव मिले। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि दोनों मां- बेटी थीं, जो किसी मालगाड़ी से टकराई थीं। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।

घर का सामान लेने गईं थीं मां-बेटी, रात को मिली लाश

पुलिस के मुताबिक मृतक महिला कमली नाथू की पत्नी थी और 10 साल की आशा कमली और नाथू की बेटी थी। दोनों पेट्रोल पंप के सामने काछोला के रहने वाले थे, जो बिजौलिया के तीखी में परिवार सहित रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक इस मामले में मृतक महिला कमली के भाई ने मांडलगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि दोनों मां- बेटी शुक्रवार सुबह घर का सामान लेने के लिए श्यामपुरा गई थीं। मगर रात को दोनों की लाश रेल ट्रेक पर मिली।

मां- बेटी की मौत हादसा या आत्महत्या ? जांच जारी

परिजनों के मुताबिक मां- बेटी दोनों घर का सामान लेने के लिए श्यामपुरा गई थीं। मगर शाम तक घर नहीं लौटी। इसके बाद उनकी लाश रेल ट्रैक पर मिली। ऐसे में अब इस मामले में मांडलगढ़ पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि मां- बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है, या फिर यह एक हादसा है। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें :सीकर के अश्लील डॉक्टर की गंदी करतूत! टॉयलेट में कैमरा लगा करता था महिलाओं की रिकॉर्डिंग, पेन ड्राइव में मिले कई वीडियो

यह भी पढ़ें :आईटीआई में रैगिंग का आतंक: सीनियर छात्रों ने जूनियर से की मारपीट, 'भाई साहब' बुलवाने की ज़बरदस्ती

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो