राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Surajmal Brij University: विश्वविद्यालय की तिजोरी से गायब हुई 24 लाख से अधिक की रकम, हो सकता है बड़े कांड का खुलासा!

Surajmal Brij University: भरतपुर। महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय पिछले कई महीनों से विवादों में है। अब विश्वविद्यालय की तिजोरी में रखे 24 लाख 74 हजार 775 रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। रुपए गायब होने से यूनिवर्सिटी में...
02:57 PM Jul 24, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Surajmal Brij University: भरतपुर। महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय पिछले कई महीनों से विवादों में है। अब विश्वविद्यालय की तिजोरी में रखे 24 लाख 74 हजार 775 रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। रुपए गायब होने से यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने अकाउंटेंट पर गबन का आरोप लगाया है।

कुलसचिव ने दर्ज कराई रिपोर्ट:

जब रुपए गायब होने की बात सामने आई तो विश्वविद्यालय के अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय के 24 लाख से अधिक रुपए के गायब होने के बाद कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। विश्वविद्यालय की नकद शाखा में 12 जुलाई 2024 को भौतिक सत्यापन किया गया। कैशबुक (Surajmal Brij University) में नकद बैलेंस 24 से अधिक रुपए थे, जबकि तिजोरी में सिर्फ 290 रुपए रखे हुए मिले।

तिजोरी में रखा था छात्रों की फीस का पैसा:

रिपोर्ट में आरोप है कि इस राशि का गबन विश्वविद्यालय में 2 सितंबर 2022 से कैशियर के पद पर कार्यरत राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त बिजेंद्र सिंह ने किया है। इस संबंध में (Surajmal Brij University) विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय में हुए गबन के मामले में कैशियर बिजेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तिजोरी और कैश की जिम्मेदारी बिजेंद्र सिंह के पास ही थी। तिजोरी में छात्रों की फीस का पैसा रखा हुआ था। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लापरवाही पर अभी तक किसी को खबर नही:

सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर विश्वविद्यालय में इतनी बड़ी लापरवाही आखिर कैसे हो गई? इस पूरे मामले को देखकर यूनिवर्सिटी की कार्यव्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है। विश्वविद्यालय में इतनी ज्यादा कैश क्यों रखा गया और इतने दिन तक किसी ने उसे बैंक में जमा क्यों नहीं किया? आरोपी ने (Surajmal Brij University) तिजोरी से लाखों की रकम पार कर दी और किसी को कानों-कान खबर नहीं लगी। फिलहाल, जब तक इस पूरे कांड का खुलासा नहीं हो जाता तब तक मामला काफी संदेह के घेरे में है। इसके अलावा यह सवाल भी उठता है कि क्या कैशियर तिजोरी की चाबी हमेशा अपने पास रखता था?

वहीं, इसके मामले में बिजेंद्र सिंह के बेटे प्रमोद का कहना है कि उसके पिता को बिना वजह फंसाया जा रहा है और गबन का आरोप भी झूठा है। इस तरह की (Surajmal Brij University) मानसिक प्रताड़ना से उन्होंने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की है। फिलहाल, पूरा मामला काफी पेचीदा लग रहा है और पता नहीं इसमें कितने राज खुल सक सकते हैं? पुलिस जांच में जुटी हुई है और देखना होगा आगे क्या मामला निकलकर सामने आता है।

ये भी पढ़ें: Ajmer Train News: ट्रेन पर आतंकी हमले की साजिश का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

ये भी पढ़ें: Dholpur Digital Arrest: पाकिस्तानी नंबर से महिला को आया कॉल, 'तुम्हारा बेटा थाने में बंद है, 10 लाख रुपए दो वरना...'

Tags :
accountantArun Kumar PandeyBharatpur newsBreaking NewsCashier Bijendra SinghCrime' NewsFraudFraud In UniversityHindi NewsLatest NewsMoney MissingMoney Missing From treasuryRajasthan Crimerajasthan EducationRajasthan NewsSurajmal Brij Universitytrending NewsViral Post
Next Article