• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

झालावाड़ में मेघ मल्हार..रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना, पर्यटन स्थल गुलजार, नदी-नालों में उफान

Jhalawar Monsoon Update: झालावाड़ सहित आसपास के जिलों में आज मानसून मेहरबान रहा। सभी जगह झमाझम बारिश का दौर देखा गया। सुबह से देर शाम तक काली घटाएं बरसती रहीं। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों ने उमस से...
featured-img

Jhalawar Monsoon Update: झालावाड़ सहित आसपास के जिलों में आज मानसून मेहरबान रहा। सभी जगह झमाझम बारिश का दौर देखा गया। सुबह से देर शाम तक काली घटाएं बरसती रहीं। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों ने उमस से राहत महसूस की। बारिश के बाद झालावाड़ के गागरोन, आमझर सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर लोगों की काफी चहलपहल रही।

जिलेभर में सभी जगह रिमझिम बारिश का दौर

झालावाड़ जिला मुख्यालय पर शनिवार को तेज बारिश हुई। झालावाड़ के साथ झालरापाटन, पिड़ावा, रायपुर, बकानी, गंगधार और भवानी मंडी में भी बादल झूमकर बरसे। रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। मानसून में इस बार नियमित अंतराल पर मध्यम बारिश हुई है। जिससे किसानों को बंपर पैदावार की उम्मीद है।

बारिश का दौर 4-5 दिन जारी रहने के आसार

झालावाड़ जिले में इस मानसून सीजन में अभी तक जो बारिश हुई है, वो औसत के मुकाबले कम है। मगर शनिवार को बारिश का दौर शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही बारिश औसत आंकड़े तक पहुंच जाएगी। मौसम विभाग का भी कहना है कि अभी अगले 4-5 दिन झालावाड़ जिले में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।(Jhalawar Monsoon Update)

बारिश से नदी-नालों में उफान, सड़क भी जलमग्न

जिलेभर में बारिश के बाद जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई है। नदी-नालों का पानी उफान पर है। वहीं बारिश का पानी भरने से कई जगह रास्ते भी जलमग्न हो गए। जिससे आवागमन ठप हो गया। हालांकि कुछ जगह नदी की रपट पर तेज बहाव के बावजूद लोग आवाजाही की जोखिम भरी कोशिश भी करते दिखे। जिसके बाद इन जगहों पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

चाचूर्णी नदी की रपट पर जोखिमभरा सफर

गंगधार में चाचूर्णी नदी की रपट पर पानी का तेज बहाव है, रपट पर करीब एक फीट से ज्यादा पानी है। इसके बावजूद कुछ लोग महिला- बच्चों के साथ तेज बहाव के बीच ही पुलिया पार करते नजर आए। कुछ लोग मवेशियों को एक से दूसरी ओर ले जाते दिखे। जबकि यह बेहद जोखिमभरा हो सकता है। अभी कुछ दिन पहले ही गागरोन पुलिया पर तेज बहाव में नदी पार करने की कोशिश में तीन लोग बह गए थे।

यह भी पढ़ें : 'मैं अब AAG पद पर काम नहीं कर पाऊंगा' कानून मंत्री जोगाराम पटेल के बेटे मनीष ने क्यों दिया इस्तीफा ?

यह भी पढ़ें : Jalore: सुंधा माता के झरने में बहे 5 श्रद्धालु, महिला की मौत, 3 को बचाया, एक अब भी लापता

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो