• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mock Drill in Dausa : आतंकी घुसे तो डर गए बच्चे ! कंट्रोल रूम में सूचना पर पहुंचे अधिकारी, फिर हुआ ये खुलासा...

Mock Drill in Dausa : दौसा। दोपहर का समय था। शहर के रामकरण जोशी विद्यालय में बच्चे पढ़ाई में व्यस्त थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश स्कूल में घुस जाते हैं। स्कूल में तीन नकाबपोश आते देख स्कूल प्रशासन तुरंत पुलिस...
featured-img

Mock Drill in Dausa : दौसा। दोपहर का समय था। शहर के रामकरण जोशी विद्यालय में बच्चे पढ़ाई में व्यस्त थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश स्कूल में घुस जाते हैं। स्कूल में तीन नकाबपोश आते देख स्कूल प्रशासन तुरंत पुलिस और प्रशासन को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना देता है। सूचना मिलने के महज कुछ मिनटों के भीतर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्कूल पहुंच जाते हैं।

स्कूल को घेरा तो लगा अनहोनी का डर

पुलिस और क्यूआरटी टीम स्कूल में बदमाशों को घेर लेती है। आखिरकार बदमाशों को पुलिस दबोच लेती है। इतनी देर स्कूल के बच्चों और शिक्षकों में घबराहट बनी रहती है। अचानक से इस तरह की गतिविधि देख कर स्कूल के आसपास के इलाके के लोगों को अनहोनी का डर सताने लगा।

सरकारी मशीनरी की मॉक ड्रिल

दरअसल ये कोई आतंकी हमला नहीं था बल्कि ये सारी गतिविधियां मॉक ड्रिल का हिस्सा थी। जिसके तहत तीन डमी आतंकी बनाकर उनको स्कूल में दाखिल करवाया गया। जिसके बाद कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। सूचना मिलने के कुछ मिनटों के भीतर ही एएसपी दिनेश कुमार अग्रवाल, एडीएम सुमित्रा पारीक और अन्य अधिकारी स्कूल पहुंच गए।

इसलिए की जाती है मॉक ड्रिल

एडिशनल एसपी अग्रवाल ने बताया कि सरकारी मशीनरी को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए समय - समय पर मॉक ड्रिल की जाती है। आज भी मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक की गई। सभी अधिकारी तय समय पर स्कूल पहुंचे। सभी ने व्यवस्थाओं को बारीकी से समझा और रिहर्सल में सौंपी गई जिम्मेदारी समयानुसार सही तरीके से निभाई।

यह भी पढ़ें : Adhai Din Ka Jhonpra Ajmer : जैन संत ने देखा अढ़ाई दिन का झोपड़ा, बोले- मंदिर को वापस मंदिर के रुप में लाया जाए

ये भी पढ़ें : Kota Garlic : हाड़ौती में लहसुन की बंपर खेती, किसानों के खिले चेहरे

यह भी देखें : Kota Crime: कोटा में हवाई फायरिंग, लोगों में फैली दहशत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो