राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur News: जोधपुर के इस सरकारी विद्यालय में एक साल से मोबाइल बैन, राजस्थान के स्कूलों में फोन पर प्रतिबंध

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय तनावाडा में पिछले वर्ष से कक्षा के शिक्षक को मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लागू है। बता दें राजस्थान राज्य सरकार ने हाल ही में आदेश जारी कर कहा कि शिक्षक विद्यालय...
03:44 PM May 10, 2024 IST | Prashant Dixit

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय तनावाडा में पिछले वर्ष से कक्षा के शिक्षक को मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लागू है। बता दें राजस्थान राज्य सरकार ने हाल ही में आदेश जारी कर कहा कि शिक्षक विद्यालय के कक्षा में मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे। प्रिंसिपल के पास जमा करके कक्षा में जाना होगा।

तनावाडा स्कूल में पहले से बैन

माध्यमिक विद्यालय तनावाडा की प्रिंसिपल देवी बिजनी ने बताया कि विद्यालय में मोबाइल फोन रखने के लिए फोन होल्डर बनाया गया है। जिसमें समस्त विद्यालय का स्टाफ आने के बाद अपने फोन को होल्डर में रखकर उपस्थिति दर्ज करते हैं। बता दे कि शिक्षण संस्थानों में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध आदेश पूर्व में भी 31 मार्च 2016 को जारी किया था।

यह भी पढ़े: बीकानेर स्थापना दिवस पर 18 शख्सियतों को अवॉर्ड, गायक राजा हसन...

स्कूल में फोन उपयोग पर प्रतिबंध

उसके बाद अब राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Jodhpur News) ने भी विद्यालय में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किए है। वहीं इस आदेश के बाद तमाम स्कूलों में व्यवस्था लागू करने के निर्देश जारी हुए है। प्रिंसिपल देवी बिजनी के विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तनावाडा में ऐसी व्यवस्था पहले से लागू है।

यह भी पढ़े: परिंदों के लिए बांधे परिंडे, 17707 परिंडे बांधकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विभागीय कार्य के लिए अनुमति

प्रिंसिपल ने बताया कि विभागीय कार्य होने पर मोबाइल (Jodhpur News) का उपयोग करने की स्टाफ को अनुमति दी है। इसके लिए फोन होल्डर के पास ही टेबल पर एक रजिस्टर रखा है। जिस पर किसी कर्मचारी को विभाग अधिकारी के लिए मोबाइल उपयोग लेना होता है। उन्हें फोन लेने से पूर्व उसका समय तथा फोन ले जाने का कारण रजिस्टर में लिखना पड़ता है।

यह भी पढ़े: बिजली का तार टूटने से घर में लगी आग, महिला की दर्दनाक मौत

शिक्षक को कक्षा कक्ष में सूचना

वहीं कार्य समाप्त होने पर मोबाइल वापस फोल्डर में रखकर समय रजिस्टर में लिखना होता है। जबकि घर से फोन आने पर शिक्षक को सूचना दे दी जाती है। सभी शिक्षक अपना मोबाइल फोन वाइब्रेट मोड पर ही होल्डर में रखते हैं। दो से अधिक बार लगातार कॉल आने पर प्रिंसिपल की ओर से शिक्षक को कक्षा कक्ष में सूचना दी जाती है। जिससे शिक्षक क्लास खत्म होने के बाद बात कर सकता है।

Tags :
Government School Mobile BannedJodhpurjodhpur newsMobile Ban in government schools of RajasthanRajasthan Mobile Bannedजोधपुरजोधपुर न्यूजराजस्थान के सरकारी स्कूल में मोबाइल बैनराजस्थान मेें मोबाइल बैनसरकारी स्कूल में मोबाइल बैन
Next Article