MLA Zubair Khan Dies: ...नहीं रहे रामगढ़ विधायक जुबेर खान, 61 साल की उम्र में हुआ निधन
MLA Zubair Khan Dies: राजस्थान की राजनीति से जुडी एक दुखद खबर सामने आ रही है। अलवर जिले के रामगढ़ विधायक जुबेर खान का शनिवार (14 सितंबर) को निधन हो गया। उन्होंने 61 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वो (MLA Zubair Khan Dies) पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बता दें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव के तौर पर भी जुबेर खान बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके थे। उनके निधन की खबर सुनकर तमाम क्षेत्र के लोगों के साथ राजनीति जगत में शोक की लहर छा गई।
डेढ़ साल से बीमार थे जुबेर खान:
बता दें अलवर और भरतपुर क्षेत्र में उनकी मेवात इलाके में काफी अच्छी पकड़ मानी जाती थी। राजस्थान के दिग्गज नेताओं में भी उनका नाम शामिल किया जाता था। विधायक जुबेर खान पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से बीमार चल रहे थे। दो दिन पहले ही विधायक जुबेर खान गुरुग्राम से इलाज कराकर लौटे थे। रविवार को अचानक तबियत बिगड़ने से उनका निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
आप सभी को दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है आदरणीय जुबेर ख़ान जी का इंतक़ाल हो गया है, जुबेर जी ने आज (14 सितंबर 2024) को प्रातः 5:50 बजे अंतिम सांस ली।
- सफिया जुबेर खान
— Shafia Zubair (@ShafiaZubairINC) September 14, 2024
पत्नी ने दी उनके निधन की जानकारी:
बता दें पिछले दो दिन से जुबेर खान इलाज करवाकर ढाई पेडी स्थित फार्म हाउस पर रुके हुए थे। इस दौरान रविवार को अचानक तबियत बिगड़ने से उनका निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी उनकी पत्नी शाफिया जुबेर खान ने सोशल मीडिया पर दी। शाफिया जुबेर खान ने लिखा ''आप सभी को दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है आदरणीय जुबेर ख़ान जी का इंतक़ाल हो गया है, जुबेर जी ने आज (14 सितंबर 2024) को प्रातः 5:50 बजे अंतिम सांस ली।''
ये भी पढ़ें: मेघवाल का दावा: 'राहुल गांधी का असली एजेंडा है आरक्षण खत्म करना, कांग्रेस कर रही है भ्रम पैदा'
.