Rajasthan: 'बुरी नजर वालों की आंखें निकाल लो'...किस पर भड़के भाजपा विधायक उदयलाल ?
MLA Udaylal Bhadana Bhilwara: राजस्थान के बिजयनगर में स्कूल की छात्राओं को ब्लैकमेल कर रेप की घटना से पूरे राजस्थान में आक्रोश है।(MLA Udaylal Bhadana Bhilwara) इस मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है, इस बीच इस मामले में अब भीलवाड़ा के मांडल से भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि बहन- बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों का आर्थिक बहिष्कार होना चाहिए।
'बुरी नजर वालों की आंखें निकाल लो'
राजस्थान में बिजयनगर ब्लैकमेलिंग-रेप केस से गुस्सा है, इस घटना के विरोध में कई शहरों के बाजार बंद रहे। सियासी बयानबाजी भी चल रही है, हालांकि इस मामले में पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। इस बीच इस मामले में अब भीलवाड़ा के मांडल से भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना का बयान आया है। उन्होंने कहा कि बहन बेटियों पर गलत नजर डालने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन उठाने चाहिए। बुरी नजर वालों की आंखें निकाल लो। इनका आर्थिक बहिष्कार किया जाए, इनकी दुकान से सामान ना खरीदो।
'संगठन में रहेंगे तो अन्याय नहीं होगा'
विधायक उदयलाल भड़ाना ने कहा कि अगर आप ताकत और संगठन में नहीं रहेंगे तो कोई भी आपके साथ अन्याय कर सकता है। भड़ाना ने कहा कि अगर आप कमजोर रहेंगे तो लोग आप पर आक्रमण करेंगे, गलत काम करेंगे। विधायक उदयलाल भड़ाना गुरुवार को भीलवाड़ा में ग्रामीण हाट बाजार के सखी मेला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने बिजनयगर ब्लैकमेलिंग केस पर नाराजगी जाहिर करते हुए महिलाओं से संगठित रहने की अपील की।
'दोषियों के मकान पर बुलडोजर चलवाएं'
विधायक उदयलाल भड़ाना ने बिजयनगर ब्लैकमेलिंग केस को लेकर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में 10 मार्च को आंदोलन किया जाएगा। यह आंदोलन संत समाज की ओर से होगा, जिसमें जनता को भी भाग लेना चाहिए। विधायक ने सरकार से दोषियों के मकानों को योगी मॉडल की तरह बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवाकर सख्त संदेश देने की मांग भी की, जिससे फिर कभी ऐसी घटना ना हो।
यह भी पढ़ें: IIFA 2025 के स्वागत में जयपुर का बड़ा तोहफा! सैंड आर्ट से मेहमानों के लिए लिखा ‘Rajasthan Welcomes You’
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर-उदयपुर में ED-IT की रेड...75 करोड़ के फंड ट्रांसफर का क्या है मामला?