राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

'शिक्षा मंत्री अनर्गल बोलते हैं..." BJP विधायक बोले- उनके बयानों से पार्टी और PM मोदी की होती है बदनामी

MLA Suresh Dhakad On Dilawar: जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के स्कूल टीचर्स के कपड़ों को लेकर दिए बयान पर बेगूं भाजपा विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने आपत्ति जताई है।(MLA Suresh Dhakad On Dilawar) सुरेश धाकड़ ने एक स्कूल में...
05:11 PM Oct 19, 2024 IST | Rajasthan First

MLA Suresh Dhakad On Dilawar: जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के स्कूल टीचर्स के कपड़ों को लेकर दिए बयान पर बेगूं भाजपा विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने आपत्ति जताई है।(MLA Suresh Dhakad On Dilawar) सुरेश धाकड़ ने एक स्कूल में हुए कार्यक्रम में कहा कि हमारे शिक्षा मंत्री इधर-उधर बयान दे देते हैं। आप लोग बुरा मत मानना। मगर कोई कितनी भी बड़ी पोस्ट पर हो, उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए। धाकड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि वो शिक्षा मंत्री को समझाएं।

'शिक्षा मंत्री इधर-उधर बयान देते हैं...आप बुरा मत मानना'

भाजपा विधायक सुरेश धाकड़ शनिवार को बेगूं के PM श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि  स्कूल में टीचर बहुत मेहनत करते हैं। हालांकि हमारे शिक्षा मंत्री इधर-उधर बयान दे देते हैं। उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए। मगर आप बुरा मत मानना।

'बयानबाजी कर हतोत्साहित ना करें...नियम बना लागू करें'

विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि कोई कितनी भी बड़ी पोस्ट पर हो। अनर्गल बयानबाजी कर हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। आलोचना से बेहतर है कि सुधारने के लिए नियम बनाया जाए। नियम-कानून बनाकर लागू करना जिम्मेदारी होनी चाहिए। अनर्गल बयानबाजी ठीक नहीं है। विधायक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से भी शिक्षा मंत्री दिलावर को बुलाकर साह देने का आग्रह करेंगे कि वे शिक्षकों का अपमान नहीं करें। अगर सुधार करना है, ड्रेस कोड लागू करना है तो आदेश निकालो कि सरकार आपको साल की दो ड्रेस देगी, यही पहनकर स्कूल आना है।

'बयान निंदनीय...इससे पार्टी की बदनामी होती है'

विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि आप सुधार का मौका नहीं देते, सुझाव नहीं देते। सिर्फ अनर्गल बयान देते हैं। धाकड़ ने दिलावर के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। इससे पार्टी की बदनामी होती है। लोग कह रहे हैं कि तुम्हारे शिक्षा मंत्री क्या बोल रहे हैं? उनको मैं क्या जवाब दूं।

स्कूल टीचरों को लेकर दिलावर ने दिया था बयान

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दो- तीन दिन पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि कई शिक्षक पूरा शरीर दिखाकर स्कूल आते हैं। इससे बच्चों पर अच्छे संस्कार नहीं पड़ते, शिक्षकों को सोचना चाहिए कि हमारा पहनावा कैसा हो? हमारा आचरण ऐसा रहे कि बिना कुछ बोले भी बच्चे हमसे संस्कार ले सकें। इस बयान के अगले ही दिन दिलावर ने कहा कि मेरा भाव यह था कि बच्चा पूरा दिन माता-पिता और टीचर्स के बीच गुजारता है। ऐसे में माता-पिता, शिक्षकों को ध्यान रखना चाहिए कि हम कैसा व्यवहार कर रहे हैं, क्या खा रहे-क्या पहन रहे हैं। इसे बच्चे सीखते हैं, बच्चे माता-पिता शिक्षकों से ही संस्कार पाते हैं।

यह भी पढ़ें:Nagaur: कांग्रेस संगठन प्रभारी का नागौर दौरा, खींवसर उप चुनाव को लेकर की रायशुमारी, बोले- चुनाव कठिन, मगर...

यह भी पढ़ें:Rajasthan: पूर्व मंत्री शकुंतला रावत के खिलाफ कौन रच रहा साजिश ? बोलीं- तीन बार घर में घुसा अज्ञात, अब डर लगता है

Tags :
BJP MLA suresh dhakadeducation minister Madan DilawarMadan Dilawarmadan dilawar on school teacher dress statementMLA Suresh Dhakad On DilawarRajasthan Newsभाजपा विधायक सुरेश धाकड़राजस्थान न्यूज़शिक्षा मंत्री मदन दिलावरस्कूल टीचर के कपड़ों पर शिक्षा मंत्री का बयान
Next Article