• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bharatpur: 'उधार दिया पैसा मांगने पर भी SC-ST एक्ट लगा देते हैं, यह गुंडागर्दी खत्म करें'...वैर विधायक बहादुर सिंह कोली का बयान

MLA Bahadur Singh On SC-ST Act: भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर की वैर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली ने SC-ST एक्ट (MLA Bahadur Singh On SC-ST Act) को लेकर बड़ा बयान दिया है। भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली...
featured-img

MLA Bahadur Singh On SC-ST Act: भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर की वैर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली ने SC-ST एक्ट (MLA Bahadur Singh On SC-ST Act) को लेकर बड़ा बयान दिया है। भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा इस एक्ट से गुंडागर्दी हो रही है। जिसे रोका जाए। विधायक बहादुर सिंह कोली अपने विधानसभा क्षेत्र में खेडली पुलिस चौकी के थाने में क्रमोन्नत होने पर आयोजित समारोह में पहुंचे थे। जहां उन्होंने SC-ST एक्ट को लेकर बयान दिया।

इस एक्ट से गुंडागर्दी हो रही है...अधिकारी ध्यान दें- विधायक

भरतपुर की वैर विधानसभा सीट से विधायक बहादुर सिंह कोली का SC-ST एक्ट पर बड़ा बयान सामने आया है। विधायक ने बयाना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सबसे ज्यादा झूठे केस थ्री एक्ट (SC-ST एक्ट) के होते हैं। इन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी ने किसी काम के लिए किसी को उधार पैसा दे दिया। इसके बाद जब पैसे मांगते हैं तो पैसे मांगने पर भी एक्ट लग जाता है। फिर उसको खुद के उधार दिए पैसे भी छोड़ने पड़ते हैं और राजीनामा के लिए भी 2-5 लाख रुपए देने पड़ जाते हैं। इसलिए इस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाए। इस एक्ट से जो गुंडागर्दी हो रही है उस पर अधिकारी ध्यान दें और इस गुंडागर्दी को खत्म करें।

पुलिस चौकी के क्रमोन्नति समारोह में दिया बयान

विधायक बहादुर सिंह कोली ने यह बयान खेडली मोड पुलिस चौकी के क्रमोन्नति समारोह में दिया। इस दौरान वहां पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। काफी लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इन सबके बीच विधायक बहादुर सिंह कोली का भाषण चर्चा का विषय बन गया। फिलहाल विधायक बहादुर सिंह कोली के इस बयान से नई बहस छिड़ती दिख रही है।

यह भी पढ़ें: क्या है उदयपुर की महिलाओं का गरबा में तलवारें उठाने का रहस्य? जानिए इस अनोखी परंपरा की कहानी!

यह भी पढ़ें:क्यों बोले गृहमंत्री बेढ़म...'मेरी भैंस बीमार है'? जानिए इस अनोखे किस्से की पूरी कहानी!"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो