• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

MLA Amritlal Meena Died: सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, देर रात बिगड़ी थी तबीयत

MLA Amritlal Meena Died: राजस्थान से इस समय एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है। राजस्थान की सलूंबर (उदयपुर) सीट से भाजपा के विधायक अमृतलाल मीणा (MLA Amritlal Meena Died) का निधन हो गया। 65 साल की उम्र...
featured-img

MLA Amritlal Meena Died: राजस्थान से इस समय एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है। राजस्थान की सलूंबर (उदयपुर) सीट से भाजपा के विधायक अमृतलाल मीणा (MLA Amritlal Meena Died) का निधन हो गया। 65 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। जयपुर से सलूंबर जाते समय तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ। इस समय बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी हॉस्पिटल में मौजूद है।

लगातार तीसरी बार चुने गए थे विधायक:

अमृतलाल मीणा भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार थे। प्रमुख आदिवासी नेता के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई। पार्टी ने भी उनपर भरोशा करते हुए सलूंबर से टिकट दिया। जनता से सीधे जुड़ाव के चलते वो लगातार तीसरी बार सलूंबर से जीतकर विधानसभा पहुंचे। उनकी अपने क्षेत्र में उनकी पकड़ बेहद मजबूत थी। अब उनके निधन की खबर सुनकर उनके क्षेत्र और भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई।

अचानक तबियत बिगड़ने से भर्ती कराया:

बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। उनके क्षेत्र के कार्यकर्ता और कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात जयपुर से सलूंबर आते समय उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन उनको सफलता नहीं मिल पाई। अब उनके पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है या फिर कुछ और है।

यह भी पढ़े- कांग्रेस MLA के निलंबन पर बवाल! मुख्य सचेतक बोले- महिला सुरक्षाकर्मी का हाथ काटा, भाकर ने कहा- सरकार के दबाव में स्पीकर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो