MLA Amritlal Meena Died: सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, भाजपा में दौड़ी शोक की लहर
MLA Amritlal Meena Died: सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का उदयपुर में निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। 65 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस (MLA Amritlal Meena Died) ली। सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का लोगों से सीधा जुड़ाव था। उन्होंने लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव जीता। उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट कर दुःख जताया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया शोक:
सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के समाचार मिलने के बाद प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने शोक जताया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि ''अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
अत्यन्त दुःखद!
सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं।
यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी… pic.twitter.com/CX9rz0FU7f
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 8, 2024
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जताया दुख:
सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा के निधन की जानकारी मिलने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं सलूंबर से विधायक श्री अमृतलाल मीणा जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूँ। अमृतलाल जी ने आजीवन संगठन की विचाराधारा को प्रसारित किया तथा जनहित के मुद्दे उठाए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।''
भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं सलूंबर से विधायक श्री अमृतलाल मीणा जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूँ। अमृतलाल जी ने आजीवन संगठन की विचाराधारा को प्रसारित किया तथा जनहित के मुद्दे उठाए।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति… pic.twitter.com/RWRswDRLMS
— Madan Rathore (@madanrrathore) August 8, 2024
भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति: उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा
सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा के निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने विधायक अमृतलाल मीणा के निधन पर दुख जताया। उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने लिखा ''सलूंबर से भाजपा विधायक, हम सभी के साथी श्री अमृत लाल जी मीणा के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।''
सलूंबर से भाजपा विधायक, हम सभी के साथी श्री अमृत लाल जी मीणा के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं।
यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।— Dr Prem Chand Bairwa (@DrPremBairwa) August 8, 2024
पंचायत से जिला राजनीति में रखा कदम:
अमृतलाल मीणा के लिए राजनीति में आगे बढ़ना इतना आसान नहीं था। उनके सामने कई दिग्गज आदिवासी नेता पहले से ही अपनी पकड़ बनाए रखे थे। इसके बावजूद अमृतलाल मीणा ने जनता से जुड़ाव रखा। पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के बाद साल 2007 में उन्होंने जिला परिषद उदयपुर का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उसके बाद से उनकी राजनीति में एक पहचान बन गई। फिर उन्होंने बीजेपी के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया और अपने क्षेत्र में भाजपा को मजबूत किया।
ये भी पढ़ें: अमृतलाल मीणा ने पंचायत के चुनाव से विधानसभा तक का सफर किया तय, ऐसे बने राजनीति के दिग्गज
.