BJP leader murdered: अलवर में BJP नेता की हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने हथौड़े और रॉड से किया था हमला
BJP leader murdered in Alwar कोटपूतली: जयपुर से अलवर आते समय कोटपूतली-बहरोड़ के विजयपुरा गांव के पास उनकी गाड़ी रोक कर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार काले रंग की थार गाड़ी और एक डिजायर गाड़ी में 8 से 10 हमलावर सवार होकर आए थे। हमलावर जयपुर से ही भाजपा नेता का पीछा कर रहे थे। हमलावरों ने भाजपा नेता की कार के आगे और पीछे अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें रोका फिर हथौड़े, रॉड, लाठी और डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर उनके दोनों पैर तोड़ दिए। इस दौरान यासीन के सिर और चेहरे पर भी गहरी चोटें आई थी, जिसके चलते जयपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
थार और डिजायर कार में सवार होकर आए थे हमलावर
हमलावरों ने शरीर के अन्य हिस्सों को छोड़कर दोनों पैरों पर ही हमला किया था। शोर शराबा सुन पास में रह रहे लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर हथियार सहित होने के कारण बचाव करने में लोग असमर्थ रहे। लोगों ने बताया कि हमलावर काले रंग की थार गाड़ी और एक डिजायर गाड़ी में सवार होकर आए थे। भाजपा नेता पर हमला कर हमलावर मौके से फरार हो गए।
#Alwar में #BJPLeader Yasin Khan की हत्या का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार काले रंग की थार गाड़ी और एक डिजायर गाड़ी में 8 से 10 हमलावर सवार होकर आए थे। हमलावर #Jaipur से ही भाजपा नेता का पीछा कर रहे थे। हमलावरों ने भाजपा नेता की कार के आगे और पीछे अपनी गाड़ी… pic.twitter.com/eiAIzuDqFb
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) July 12, 2024
पुरानी रंजिश में बीजेपी नेता की हत्या?
इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता यासीन के परिवार के सदस्य हनीफ खान ने बताया, "करीब 6 माह पूर्व मोतीनगर अलवर में मूंगस्का की लड़की की शादी में बारात लेकर आए थे। बेलाका के निवासी जिन्होंने शादी समारोह में युवती के साथ छेड़खानी कर दी थी। छेड़खानी से नाराज युवती के परिजनों ने बेलाका के युवक के साथ मारपीट की थी। मारपीट में बेलाका के युवक के पैर तोड़ दिए गए थे। उसी की रंजिश चली आ रही थी। हालांकि कई बार पंचायत कर मामला शांत भी कराने की कोशिश की गई थी लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार बेलाका गांव के लोगों ने भाजपा नेता का पीछा कर हमला कर दिया।"
भाजपा नेता की हत्या से हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नारायणपुर पुलिस और थानागाजी ने भाजपा नेता को सीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। भाजपा नेता की स्थिति गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया। लेकिन, अधिक खून बहने के चलते भाजपा नेता ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वारदात के बाद से हमलावर फरार
वहीं, नारायणपुर थाना अधिकारी शंभू दयाल मीणा ने कहा, "भाजपा नेता पर हमलावर करने वालों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं। अभी हमलावर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल अभी पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।"
ये भी पढ़ें: woman Dies in lift in Kota: लिफ्ट में फंसने से महिला की मौत, बचाने के लिए 45 मिनट तक चीखती रही
ये भी पढ़ें: Barmer News: बाड़मेर में आरोपियों को हथकड़ी लगाकर सड़क से घुमाते हुए कोर्ट तक क्यों ले गई पुलिस?
.