Bikaner: राजस्थान के सहकारी गोदामों में करोड़ों की चीनी खराब ! राजस्थान फर्स्ट की खबर पर बोले मंत्री- दोषियों को बक्शेंगे नहीं
Minister Sumit Godara Bikaner: बीकानेर। राजस्थान की सहकारी समितियों के गोदामों में रखी करोड़ों रुपए की चीनी खराब होने की अब जांच होगी। राजस्थान फर्स्ट की खबर के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा (Minister Sumit Godara Bikaner) ने इस बारे में संकेत दिए हैं। राजस्थान फर्स्ट ने 11 सितंबर को करोड़ों की चीनी खराब होने को लेकर खबर प्रसारित की थी। अब इस मामले में मंत्री ने चीनी के निस्तारण के साथ दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।
गोदामों में चीनी खराब होने के मुद्दे पर क्या बोले मंत्री गोदारा?
राजस्थान की सहकारी समितियों के गोदामों में करोड़ों रुपए की चीनी खराब हो गई। राजस्थान फर्स्ट ने इस मुद्दे को पिछले दिनों प्रमुखता से प्रसारित किया। जिसके बाद अब खबर का असर हुआ है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने इस मामले को लेकर कहा कि सरकारी गोदामों में पड़ी चीनी का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है। मामले में जो भी सरकारी अधिकारी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
5 करोड़ से ज्यादा की चीनी खराब होने की आशंका!
राजस्थान फर्स्ट ने 11 सितंबर को करोड़ों रुपए की चीनी सहकारी समितियों के गोदामों में खराब होने के मुद्दे पर खबर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया कि बीकानेर, कोलायत, लूणकरणसर, नापासर, खाजूवाला, नोखा के गोदामों में 613 क्विंटल चीनी खराब हो चुकी है। इस चीनी की कीमत 24.52 लाख रुपए है। जबकि प्रदेश के अन्य गोदामों को मिलाकर करीब 5 करोड़ से ज्यादा की चीनी खराब हो चुकी है।
राजस्थान फर्स्ट की खबर का हुआ असर
सहकारी समितियों के गोदामों में जो चीनी खराब हुई है, वो चीनी BPL, अंत्योदय, स्टेट BPL परिवारों को आधा किलो प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित की जानी थी। मगर 2017 में सिर्फ अंत्योदय परिवार को ही चीनी वितरण के आदेश हुए। इसके बाद कोविड आ गया और सरकारी गोदामों में चीनी का स्टॉक बढ़ता गया। मगर रखरखाव नहीं होने से काफी चीनी खराब हो गई। अब तक विभाग इस मामले में चुप्पी साधे बैठा था। मगर राजस्थान फर्स्ट की खबर के बाद विभाग हरकत में आया है और मंत्री ने गोदामों में रखी चीनी के निस्तारण को लेकर संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: तबादलों पर लगी रोक हटी? वायरल आदेश के पीछे की सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे!
यह भी पढ़ें:Tonk: टोंक में स्क्रब टाइफस का कहर ! नगर गांव में 10 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट
.