राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: 'सड़क निर्माण का 1.60 करोड़ का भुगतान रोको, अगर कर दिया तो वसूली करो' क्यों भड़के मंत्री मदन दिलावर ?

Minister Madan Dilawar Visit: कोटा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी का दौरा किया। इस दौरान मंत्री खेडली से कोटडी गांव के लिए रवाना हुए थे। मगर रास्ते में जर्जर सड़क को देख...
05:02 PM Sep 25, 2024 IST | Arjun Arvind

Minister Madan Dilawar Visit: कोटा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी का दौरा किया। इस दौरान मंत्री खेडली से कोटडी गांव के लिए रवाना हुए थे। मगर रास्ते में जर्जर सड़क को देख रुक गए। इस बीच मंत्री मदन दिलावर (Minister Madan Dilawar Visit) को बताया गया कि यह सड़क महज आठ महीने पहले ही बनी है और अब पूरी तरह टूट चुकी है। इस बात को सुनकर मंत्री मदन दिलावर भड़क गए। उन्होंने तुरंत PWD के चीफ इंजीनियर को कॉल कर नाराजगी जताई।

8 महीने में ही टूटी सड़क तो भड़के मंत्री दिलावर

रामगंजमंडी विधायक और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने खेडली ग्राम पंचायत का दौरा किया, यहां से कोटडी गांव के लिए रवाना हुए। मगर रास्ते में सड़क इतनी खराब थी कि मंत्री को गाडी से नीचे उतरकर लोगों से इस बारे में पूछना पड़ा। मंत्री के पूछने पर खेडली सरपंच मोनू गौतम औप पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव मेघवाल ने कहा कि सड़क 8 महीने पहले ही बनी थी और अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यह सुनकर मंत्री मदन दिलावर भड़क गए।

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के लगे आरोप

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के आरोप भी लगाए और बताया कि घटिया सामग्री लगाने की वजह से सड़क इतनी जल्दी टूट गई। इसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत PWD के चीफ इंजीनियर को कॉल किया और ऐसे सड़क निर्माण पर नाराजगी जताई। मंत्री दिलावर ने रामगंजमंडी PWD के Exen आरके मीना और SE आरके सोनी से भी बात की। इस दौरान मंत्री दिलावर ने दोनों अधिकारियों को घटिया सड़क निर्माण पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए।

1.60 करोड़ का भुगतान कर दिया तो वसूली करें, फिर बनवाएं सड़क

मंत्री मदन दिलावर ने PWD के चीफ इंजीनियर को कहा कि जिस मिसिंग लिंक सड़क पर मैं खड़ा हूं, वहां ऐसा लगता है जैसे सड़क बनी ही नहीं है। 8 महीने पहले बनी CC रोड पूरी तरह टूट जाना बहुत गंभीर मामला है, इसकी तुरंत जांच करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सड़क निर्माण का 1.60 करोड़ का भुगतान नहीं किया गया है, तो भुगतान रोक लिया जाए। अगर भुगतान कर दिया गया है, तो ठेकेदार से वसूली की जाए और नए सिरे से सड़क का निर्माण करवाया जाए।

यह भी पढ़ें:Udaipur: पत्नी से छेड़छाड़ के आरोप में भाई से नाराज युवक ने किया सुसाइड, वीडियो ने खोले चौंकाने वाले राज

यह भी पढ़ें:Tonk: टोंक कलेक्ट्रेट पहुंचा घुमंतु समाज...7 हजार परिवारों को पट्टा दिलाने की गुहार

Tags :
education minister Madan DilawarKota NewsMinister Madan Dilawar VisitRajasthan Newsकोटा न्यूज़मंत्री मदन दिलावरराजस्थान न्यूज़शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
Next Article