राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: मंत्री जी, लड़कों की शादी नहीं हो रही...! मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंची फरियाद, क्या मिला जवाब ?

मंत्री मदन दिलावर ने टोंक के पहाडी गांव का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ ऐसी शिकायत की कि मंत्री भड़क गए।
02:13 PM Jan 26, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Minister Madan Dilawar Tonk: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज टोंक के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। (Minister Madan Dilawar Tonk) मगर यहां कुछ ऐसा हुआ कि मंत्रीजी भी हैरान रह गए। कुछ ग्रामीण मंत्री के पास फरियाद लेकर पहुंचे कि उनके लड़कों की शादी नहीं हो रही है, इसके पीछे ग्रामीणों ने वजह भी बताई। जिसे सुनकर पहले तो मंत्री की हंसी छूट गई, मगर फिर मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेकर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई।

'मंत्री जी लड़कों की शादी नहीं हो रही'

शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर से कोटा जा रहे थे। अचानक टोंक जिले की निवाई की पहाड़ी ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने जा पहुंचे। गांव में मंत्रीजी के आने की खबर सुनकर महिलाएं भी पहुंच गईं। इन महिलाओं ने मंत्री से कहा कि गांव में आज तक कभी सफाई नहीं हुई है, हम खुद ही नाली साफ करते हैं। पूरे गांव का रास्ता कीचड से सना हुआ है, बाइक छोड़िए..पैदल भी चलने में परेशानी होती है। इतना ही नहीं गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने मंत्री से कहा कि इस गांव में कोई अपनी बेटी की शादी करने के लिए तैयार नहीं है, कुंवारे लड़कों की शादी नहीं हो पा रही है। रिश्तेदार गांव में मिलने आने से कतराते हैं।

कहां गए सफाई के 60 लाख रुपए?

महिलाओं की बात सुनकर एक बार तो मंत्रीजी हैरान रह गए। फिर उन्होंने गांव की हालत को लेकर जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। दिलावर ने कहा कि गांव के हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि पिछले पांच साल में सफाई पर एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ और स्वच्छ भारत मिशन का पैसा लगातार उठ रहा है। तो फिर ये पैसा जा कहां रहा है? पांच साल में कम से कम 60 लाख रूपए इस गांव में आए तो वह कहां गए? सफाई पर सरकार दस लाख रुपये देती है। मंत्री ने सरपंच को कहा कि हम सरपंच जनता की सेवा करने के लिए बने है। लेकिन सेवा तो कर नहीं रहे। तो फिर सरपंच क्यों बने.?

विकास अधिकारी की जरुरत क्या है?

मंत्री मदन दिलावर महिलाओं की शिकायत के बाद गांव की गलियों में भी घूमे। इस दौरान उन्हें गंदगी दिखी तो मंत्री ने विकास अधिकारी को फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि अगर आपके होते हुए गांव का यह हाल है, तो फिर विकास अधिकारी जरूरत क्या है? मंत्री ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका को भी फोन कर नाराजगी जताई। उन्होंने सीईओ से कहा कि कमरे में बैठे रहना ही काम करना नहीं होता है, फील्ड में भी जाया करो।

...और VDO पर स्थानांतरण की गाज 

मंत्री मदन दिलावर ने गांव के दौरे के बाद पहाड़ी पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कार्यालय रजिस्टर, मूवमेंट रिकॉर्ड और कैश रजिस्टर की जांच की। मंत्री ने विकास अधिकारी राजेश यादव को ग्राम विकास अधिकारी ज्योति मीणा का टोंक जिले में दूरस्थ स्थान पर स्थानांतरण करने के निर्देश दिए। मंत्री दिलावर ने विधायक रामसहाय वर्मा को भी कॉल किया। वहीं जिला प्रमुख सरोज बंसल, निवाई प्रधान रामवतार को भी क्षेत्र का दौरा कर गांवों के हालात सुधारने को कहा। मंत्री ने भरनी और संथल का भी दौरा किया और तीनों गांवों को लेकर डिटेल से रिपोर्ट मांगी।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Bundi: बूंदी में मेडिकल छात्र की मौत पर बवाल...साथी स्टूडेंट्स ने रोड जाम की, अधीक्षक से क्यों नाराज?

यह भी पढ़ें: गहलोत ने उठाया सवाल, जयपुर क्यों बन रहा है क्राइम कैपिटल, भजनलाल सरकार क्यों नाकाम रही?

Tags :
Minister Madan Dilawar TonkRajasthan NewsTonk newstonk rajasthanटोंक न्यूजमंत्री मदन दिलावर का टोंक दौराराजस्थान न्यूज़
Next Article